बिशाक्त शराब पीने से मृत परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर लोजपा नेता ने किया अनशन

बिशाक्त शराब पीने से मृत परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर लोजपा नेता ने किया अनशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बीडीओ ने तीसरे दिन अनशनकारी को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन,पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का बीडीओ ने दिया आश्वासन,

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

जहरीली शराब से मरे लोगो को न्याय दिलाने के लिए प्रखण्ड मुख्यालय के निकट लोजपा(रा)के बैनर तले कार्यकर्ताओ ने पीड़ित परिवार के साथ

अनिशिचित कालीन भूख हड़ताल जारी रखा था।बुधवार को तीसरे दिन बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,सीओ मृत्युंजय कुमार,थाना अध्यक्ष सुजीत चौधरी अनशनकारियों से मिले।जहरीली शराब पीने से मृत सभी पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।जिसके बाद लोजपा के कार्यकर्ता आंदोलन स्थगित किया।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने अनशन पर बैठे लोजपा नेता शत्रुंजय कुमार को जुष पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया।

इस दौरान लोजपा नेता  शत्रुंजय कुमार ने कहा कि हमारी लड़ाई बिहार सरकार से है,अधिकारियों को जो बन पड़ा मुआवजा दिलवाए,मृत्यु प्रमाण पत्र तक नही बना था वह बना, सभी को कबीर अंत्योष्टि योजना के तहद तीन तीन हजार रुपया पंचायत से दिलवाया गया।पीएम आवास योजना ,राशन कार्ड के लिए आवेदन करवाया गया है।

लेकिन मेरा मुख्य मांग है सभी पीड़ित परिजनों को दस दस लाख रुपया व नौकरी दिलाया जाय, अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आपके मांग को सरकार तक पहुचाई जायेगी।लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह व आदित्य कुमार सिंह उर्फ टुन्ना  ने कहा कि जबतक पीड़ित परिजनों को पूर्ण मुआवजा नही मिलती है,और सभी शराब धंधेवाज गिरफ्तार नही हो जाते आंदोलन होते रहेगा,

पटना बिहार सरकार का घेराव करने की बात कही।वही बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा पीड़ित परिजनों को सहानुभूति के साथ जो बन पड़ा सहयोग किया गया।हर सुविधा उपलब्ध कराने की आश्वासन दिया।इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह,राजू राय,संजीव कुमार,धीरज कुमार सिंह, सिकंदर कुमार, पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी, दयाशंकर सिंह,रमावती देवी, उर्मिला कुँअर समेत दर्जनों लोजपा रा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े

नौकरियों का सृजन कैसे होगा?

जब विद्वता के साथ उत्तम चरित्र का समागम होता है तब सच्ची महानता प्रकट होती है

हिजाब में लड़कियों को स्कूल जाने से रोकना भयावह-मलाला यूसुफजई.

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!