महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पुलिस पदाधिकारी ने युवाओं के बीच दिया गाली, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
भाजपा नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया
पुलिस पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने एवं सेवा से बर्खास्त करने की उठ रही मांग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार );
सीवान जिला के भगवानपुर हाट थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी निरंजन कुमार ने शनिवार को सार्वजनिक रूप से महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गाली देते हुए उनके विरुद्ध युवाओं को भड़काने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस पदाधिकारी द्वारा इस तरह का अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने से भाजपा जेडीयू नेताओ में आक्रोश व्याप्त है ।
सांसद प्रतिनिधि व पूर्वी सिवान जिला भाजपा महामंत्री अवधेश कुमार पांडेय , जिलाध्यक्ष रंजित कुमार , उपाध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय , महामंत्री कालीचरण प्रजापति ने उक्त पुलिस पदाधिकारी के वीडियाे के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सेवा से मुक्त करने की मांग की है ।
अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को डीएम, एसपी , एसडीपीओ महराजगंज को भेज कर सख्त करवाई अविलंब करने की मांग की । श्री पांडेय ने कहा कि अभी हम सीवान से बाहर है पुलिस प्रशासन प्राथमिकी दर्ज नहीं करेगी तो हम सीवान आने पर प्राथमिकी दर्ज करेंगे।
गौरतलब हो कि शनिवार को भगवानपुर पुराना बाजार में एक ट्रक दो दुकान एक मकान को ढाहते हुए भाग गया था ।जिसमें काफी नुकसान हुआ था ।
नाराज लोगों ने एनएच 331 को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे । थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के निर्देश पर जाम हटाने पहुंचे एस आई निरंजन कुमार ने प्रदर्शकारी युवाओं को सांसद के विरुद्ध भड़काते हुए आपत्ति जनक शब्दो का सार्वजनिक प्रयोग किया ।जिसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते देखा गया ।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला उच्चाधिकारी तक पहुंच गया है। करवाई होना निश्चित है ।
यह भी पढ़े
बिहार मिनी बालिका टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सारण में हुआ शुरू
सिसवन की खबरें : राजद नेता तेजस्वी यादव ने लाली यादव के परिजनों से मिले
उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण में आप नहीं आते लेकिन मलेशिया जाने का समय है-भाजपा
सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत को फटकार लगाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर जाएंगे
सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने