माँझी विधायक ने किया मुसलमानों के साथ छलावा- छपरवी

माँझी विधायक ने किया मुसलमानों के साथ छलावा- छपरवी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

तथाकथित मुसलमानों के हमदर्दी का ढोंग कर  माँझी से मुसलमानों का प्रतिनिधित्व ख़त्म करने की सत्येंद्र यादव कर रहें हैं साज़िश।

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

जिन मुसलमानों ने अपना एक एक वोट निकल निकल कर और मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब पहन कर अपने घरों से क़दम निकाला और झोली भर कर इतना वोट दिया कि सारण में सबसे ज़्यादा वोट पाकर आज विधायक बने हैं लेकिन उन्ही मुसलमानों के साथ छल करने में तनिक भी देरी नही किया है ।  माँझी के माननीय विधायक सत्येंद्र यादव जी ने ये कहना है प्रखंड के सोनबरसा ग्राम निवासी सह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बिहार प्रदेश प्रवक्ता हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी का, श्री छपरवी ने अपने बयान में कहा कि विधायक जी को अपने लेवल का कार्य करना चाहिए न कि पंचायती चुनाव में विशेष दख़ल देना चाहिए।

जिस जिलापरिषद सीट पर एकमात्र अल्पसंख्यक समुदाय की महिला पहले से प्रतिनिधित्व करतीं आ रही थीं और बेहतर कार्य के बदौलत दुबारा जब चुनाव में उतरीं हैं तो सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम समुदाय की महिला को हराने के लिए विधायक जी ने अपना आदमी उसी जिलापरिषद के भाग में न सिर्फ उतारा बल्कि अपनी पत्नी को नॉमिनेशन से लेकर प्रचार प्रसार तक में उतार दिया है और पिछले दरवाज़े से ख़ुद ही सबकुछ संचालित कर रहें हैं ।  साज़िश ये है कि मुसलमानों का अस्तित्व एंव प्रतिनिधित्व माँझी विधानसभा से पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाए जबकि पंचायत का चुनाव बिना पार्टी के बैनर तले होता है और गांव समाज की सम्मानित जनता प्रत्याशियों के कार्यो के अनुसार ही उन्हें वोट करती है।

फिर भी भोली भाली जनता को पार्टीगत नीतियों में बरगला कर मुसलमानों के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है।इसपर तथाकथित सभी मुस्लिम समुदाय के ठेकेदार जो माननीय सत्येंद्र यादव जी की जय हो जय हो में व्यस्त थें उनका चेहरा भी बेनकाब हो गया है ।  जो लोग मुझे भाजपा में मुसलमानों का दलाल कह रहें थें उनका असल चेहरा अब माँझी की जनता के सामने आ गया है कि असल दलाल कौन है।मुस्लिम समाज के कुछ नेता बस इसी पर खुश हैं कि विधायक जी ईद,बक़रीद में उनके घर सेवई खाने ज़रूर चले जाते हैं।जनता अब समझ चुकी है की हमने जज़्बात में आकर फैसला लिया है आनेवाले विधानसभा चुनाव के इंतज़ार में अपना फैसला लेने के लिए माँझी की जनता तैयार है।

 

यह भी पढ़े

जाति आधारित जनगणना कराने से सरकार को बचना चाहिए,क्यों?

विश्व व्यवस्था बनाने का पीएम मोदी का आह्वान बेहतर विश्व का आग्रह है.

लखनऊ में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल का विधानसभा सम्मेलन संपन्न

रेड अलर्ट-चीनी हैकर्स के निशाने पर सुरक्षा, डाटा और पैसा खतरे में.

Leave a Reply

error: Content is protected !!