पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एशोसिएशन की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एशोसिएशन की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

# 65 वर्ष की आयु से एडिशनल पेंशन एवं फिक्स मेडिकल अलाउंस को दोगुना करने की मांग उठी

श्रीनारदम मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा के उप मंत्री डाॅ. ए एच अंसारी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक का विश्वमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी पेंशनर्स को एकजुट रहने और अपनी समस्याओं के निदान कराने पर बल दिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन हमेशा पेंशनर्स के साथ खड़ा है।

मिथिलेश कुमार सिंह शाखा मंत्री ने सदस्यों सहित वाराणसी से पधारे राजेश कुमार सिंह संगठन मंत्री एवं रामेश्वर प्रसाद कार्यालय मंत्री का हार्दिक स्वागत किया। शाखा अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह ने पेंशनर्स एकता को समय की ज़रूरत बताई। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स के लिए चिकित्सा एवं जीवन निर्वाह हेतु आवश्यक पेंशन दोनों महत्वपूर्ण है जिसके लिए एसोसिएशन निरंतर प्रयास रत है।

मंडल मुख्यालय से पधारे राजेश सिंह संगठन मंत्री ने बताया कि पेंशनर्स एसोसिएशन की 65 वर्ष की आयु से ही एडिशनल पेंशन देने , फिक्स्ड मेडिकल एलाउएंस को तिगुना करने , एमए सीपी को 1-9-08 के बजाय 1-1-06 से ही लागू करने , 30 जून को रिटायर्ड को 1 जुलाई का पेंशनरी लाभ देने जैसे तमाम मांगो पर संसद की समिति ने अपनी संस्तुति दे दी है।

पेंशन मंत्रालय इस सम्बन्ध में होने वाले खर्च की गणना कर रहा है। इसके लिए सभी पेंशनर्स को एक साथ आना होगा , तभी इस पर सरकार मंजूरी देगी। रामेश्वर प्रसाद कार्यालयमंत्री ने पेंशनर्स एकता पर बल दिया।

सभी पदाधिकारियों ने पदाधिकारियो ने एसोसिएशन को मज़बूत करने और सदस्यता बढ़ाने पर ज़ोर दिया। बैठक को संबोधित करने वालों में उप मंत्री डाॅ.ए एच अंसारी , राज कुमार श्रीवास्तव , पी.एन. कुमार , ओम प्रकाश पराशर , अरुण कुमार सिंह , बी एन शर्मा , राम लाल मांझी , मुद्रिका प्रसाद , विरेंद्र सिंह , राम अनुज सिंह , आर एन साह , योगेन्द्र राय , योगेश्वर शर्मा आदि मुख्य हैं।

बैठक का संचालन मिथिलेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन पी के मांझी कोषाध्यक्ष ने किया।

यह भी पढे

ये चूक है, गंभीर चूक, इस चूक को स्वीकारिये हुजूर!

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को युवक ने जड़ा थप्पड़, देखे वीडियो

एक अदद इंडोर स्टेडियम को तरसती सीवान की खेल प्रतिभाएं!

वार्षिक परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!