जेई नितीन कुमार के गिरफ्तारी के बाद तनाव में आ गये है कई वार्ड सदस्य

जेई नितीन कुमार के गिरफ्तारी के बाद तनाव में आ गये है कई वार्ड सदस्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

निगरानी द्वारा गिरफ्तार जेई कई वार्डों से एमबी बुक करने के लिए ले चुका है मोटी रकम

श्रीनारद मीडिया‚  भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार):

निगरानी विभाग द्वारा गिरफ्तार जेई नीतीन कुमार

पंचायती राज विभाग का कनिय अभियंता नितिन कुमार की गिरफ्तारी के बाद कई वार्ड सदस्यों
को तनाव हो गया है । ऐसा चर्चा है कि गिरफ्तार कनिय अभियंता कई वार्ड सदस्यों से एम बी बुक करने के लिए राशि की उगाही कर चुके थे और कई से उगाही बाकी थी । जिन सदस्यों ने एम बी बुक करने के लिए राशि दे दी थी तथा अभी एम बी बुक नहीं हुआ था । उनको अब इस बात का भय सताने लगा है कि अब क्या होगा । एम बी बुक करने के नाम पर रुपया लेकर जेल
चले गए ।उनका न तो एम बी ही बुक हुआ एन ही अब रुपया वापसी का आसार दिख रहा है ।
इधर बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने 92 वार्ड सदस्यों को थाना के माध्यम से नोटिस जारी कर राशि रिकवरी का आदेश दे रखा है । इस स्थिति में वार्ड सदस्य बड़े ही संकट में घिरे है ।
ज्ञात हो कि मंगलवार को कनिय अभियंता नितिन कुमार को निगरानी विभाग ने भीखम पुर
पंचायत के वार्ड संख्या दो के महिला वार्ड सदस्य रीता देवी के पति संतोष साह से नल जल
योजना का एम बी बुक करने के लिए 50 हजार रुपया रिश्वत लेते नगवां गांव से रंगे हांथ गिरफ्तार किया था ।

इस अभियान में तीन डी एस पी क्रमशः अरुणोदय कुमार पांडेय , समीर चन्द्र झा तथा एस के मौर्य , दो इंस्पेक्टर जहांगीर अंसारी तथा मिथलेश जायसवाल , एक एस आई आशीष चौबे तथा एक सिपाही मोहन पांडेय शामिल थे । चार पंचायतों भीखम पुर , ब्रह्मस्थान , मोरा तथा बल्हा एराजी के प्रभार में थे । इस घटना के बाद से प्रखंड के सभी विभाग
के दफ्तर में काफी सतर्कता देखी जा रही है । दफ्तर में आने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी कर्मी किसी तरह की बात करने से कतरा रहा है । कल तक किसी बात कर सीधा जवाब नहीं देने वाले कर्मी अभी सही जवाब दे छुटकारा पाना चाह रहे है

यह भी पढ़े

 लड़के के पेट से डॉक्टर ने निकाला एक किलो का पत्थर, ऐसे बची  जान

 किरेन रिजिजू ने विधि और न्याय मंत्रालय का कार्यभार संभाला

सड़क नहीं बनने और नाला की पानी सड़क पर बहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन और हंगामा

गाय नहीं खिलौना लगती है बौनी गाय रानी, हजारों लोग पहुंच रहे है देखने

Leave a Reply

error: Content is protected !!