मशरक की खबरें :  शिक्षा संवाद कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग की योजनाए बतायी गयी, छात्रो से लिया गया फीडबैक 

मशरक की खबरें :  शिक्षा संवाद कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग की योजनाए बतायी गयी, छात्रो से लिया गया फीडबैक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड के अलग-अलग दो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओ की जानकारी अभिभावको और विद्यालय के छात्रो को दी गयी। कृष्ण बहादुर गुरूकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुरजान मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्रीकांत कुमार ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना मिश्रा सहित अन्य शिक्षक द्वारा शिक्षा विभाग की संचालित मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,प्रोत्साहन योजना सहित अन्य सभी योजनाओ की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी।और उससे संबंधित फीडबैक छात्रो और अभिभावको से लिया गया।इस दौरान विद्यालय के छात्रो ने शिक्षक की संख्या कम होने से पठन पाठन मे हो रही समस्याओ से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश मिश्रा ने किया। मौके पर दिवाकर सिंह, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, बिक्की बाबा सहित अन्य उपस्थित थे। उघर लोकमान्य उच्च विद्यालय राजापट्टी मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 

 

नगर पंचायत में योजनाओं में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहीं विभिन्न योजनाओं में धांधली और धांधली की शिकायत को अनसुना करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मशरक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में दिवाकर प्रसाद,नौसाद आलम,सरोज कुमार, रंजीत कुमार,मो सदीक, सचिन कुमार , लोजपा नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,राजद नेता विरेन्द्र यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने‌ नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। और नगर पंचायत क्षेत्र में की गयी योजनाओं और चल रही योजनाओं में जबरदस्त धांधली का आरोप नगर पंचायत चेयरमैन,उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों पर लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत के हरेक योजनाओं में जबरदस्त धांधली मची हुई है कोई भी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले ही आवेदन देकर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी की गयी थी तो एक कर्मचारी को छोड़ कोई भी सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं हैं। धरना-प्रदर्शन करने वालों ने योजनाओं में धांधली की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की हैं।

 

सारण जिला के प्रभारी मंत्री के मीडिया प्रभारी के बंद मकान में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के अरना पंचायत निवासी सारण जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह के मीडिया प्रभारी सह सदस्य फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार अनूप नारायण सिंह के बंद पड़े पैतृक आवास अरना से लाखो की आभूषण तथा नगदी की चोरी कर ली गई है। उनके पिता बब्बन प्रसाद सिंह ने बताया की अपने बड़े चचेरे भाई योगेंद्र सिंह के निधन की खबर सुनकर 17 जनवरी की देर शाम अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक आवास पहुंचा तो घर के अंदर सभी सामान बिखरे पड़े थे अलमीरा समेत बॉक्स वाले पलंग अस्त-व्यस्त थे। घर के पिछले पार्ट में दो रोशनदान भी टूटे हुए थे जिसके रास्ते चोर घर में प्रवेश किए थे। काफी सुनियोजित तरीके से घर में रखे नकदी आभूषण चांदी के आभूषण पीतल के बर्तन निकाले गए हैं। हाल के ही वर्षों में मेरे तीनों पुत्रों की शादी हुई थी जिनके विवाह में मिले उपहार बर्तन आभूषण घर में ही रखे हुए थे। जिनकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख के करीब होगी। तथा करीब 2 लाख नगदी भी गायब है। मशरक थाना में एक आवेदन देने के साथ ही थानाध्यक्ष से आग्रह किया है कि इस मामले में निष्पक्षता के साथ छानबीन की जाए और दोषियों को दंडित करने की बात कही है।

यह भी पढ़े

 

महज ढाई माह में दूसरी बार माता शबरी की भूमिका में वायरल हुई चित्राली

देश के 5 बीमारू राज्य में 4 आगे बढ़ गए. लेकिन बिहार वहीं खड़ा है-मोहन यादव

सिसवन की खबरें :  शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 

भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद, पटना में स्कूली बच्चों को निशाना बनाने वाला तस्कर गिरफ्तार

प्रधानमंत्री एक दिन पहले 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं,क्यों?

राम मंदिर कार्यक्रम के कारण 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी रहेगी-केंद्र सरकार

कप्तान अभिराज का शानदार प्रदर्शन

व्यापारी महाकुंभ 2024 से व्यापारियों को मिलेगी राजनैतिक ताकत – मा० डॉ. अनूप शुक्ला

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!