चिकित्सा कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा है-डॉ अनुपम आदित्य

चिकित्सा कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा है-डॉ अनुपम आदित्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

डॉक्टर व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य की चिंता करते हैं,समाज को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में डॉक्टर्स  की अहम भूमिका है।देश का स्वास्थ्य तंत्र बडा स्तंभ हैं।चिकित्सक की समाज में बड़ी भूमिका होती है। चिकित्सा सेवा कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा है।डॉक्टर के सिद्धांत, प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास ही उसकी भाषा है। उसे अपने व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति के लिये शब्दो की आवश्यकता नही है।

डॉ अनुपम आदित्य का मानना है की मानवीय भाव लुप्त हो गए हैं, मन का उदारीकरण समाप्ति के धरातल पर है। हममें सुनने की शक्ति नही रह गई। कट्टरता से मानवीय मूल्य समाप्त होते जा रहे है,लेकिन आत्मविश्वास, मुस्कुराहट, सकारात्मक सोच, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आकर्षण दिखना, इष्र्या व संकीर्णता से मुक्त जीवन तथा विशेष रूप से ज्ञान को गुण माना जा सकता है. स्वास्थ्य के अतिरिक्त रोगी के व्यक्तिगत समस्याओं को सुनने तथा सुलझाने का समय भी आपको देना होगा।आगे डॉ अनुपम ने कहा कि हम कहाँ और किसके साथ बैठते है, क्या बोलते है, कहां बोलते है, कैसे बोलते हैं यह हमारा व्यक्तित्व निर्धरित करता है,केवल रोगी ही उसे नहीं देखते है संपूर्ण समाज की आंखें आप पर टिकी होती हैं।

बहरहाल, करोना काल में सीवान शहर के तमाम डॉक्टर जो गरीब जरूरतमंद मरीजों से अपने मुंह को मोड़ लिए हैं जिस रोगियों के चलते उन्हें मान सम्मान पैसा शोहरत सब मिली उन्होंने भी रोगियों को देखने से मना कर दिया उस विकट परिस्थिति में सीवान के उभरते हुए चिकित्सा जगत के सितारे मशहूर फिजीशियन डॉ अनुपम आदित्य एमडी के द्वारा प्रत्येक दिन 11:00 से 2:00 तक सेवा दी जा रही है एवं साथ ही जो असहाय एवं गरीब हैं उन्हें निशुल्क चिकित्सा दी जा रही है यह शहर के लिए सीवान शहर के लिए गर्व का विषय है.

डॉक्टर साहब का मोबाइल नंबर है 8084 071 830

यह भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!