सीवान भाजपा के वरिष्‍ठ नेता वाल्मिकी यादव का निधन

 

सीवान भाजपा के वरिष्‍ठ नेता वाल्मिकी यादव का निधन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के रामदेव नगर निवासी राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक  संघ के स्‍वयंसेवक  व भाजपा के वरिष्‍ठ नेता, जेपी सेनानी वाल्मिकी यादव का शनिवार की शाम निधन हो गया।  उनकी निधन की सूचना मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर फैल गयी।  सोशल मीडिया पर लोगों ने वाल्मिकी यादव की निधन पर शोक व्‍यक्‍त किये है। बताते चले कि वाल्मिकी यादव का उम्र 80 वर्ष के आस पास था। कद काठी अच्‍छा होने के कारण अधिक उम्र नहीं लगताा था। विगत पंद्रह दिन से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। परिजन उन्‍हें पीएमसीएच में ले गये तो लीवर में बीमारी ज्ञात हुआ। उसका दवा चल रहा था कि आज शाम गोलोकवासी हो गये। अपने हंसमुख चेहरे व राह चलते लोगों से कुशल क्षेम पूछने की बात कह उनके चहेते डबडबा जा रहे है। दाहा नदी के घाट पर उनका पार्थिव शरीर पंच तत्‍व में विलिन हो गया। शोक व्‍यक्‍त करने वालों में वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता सुभाष्‍कर पांडेय,  प्रो0 रामचंद्रह सिंह, प्रो0 रविन्‍द्र नाथ पाठक,  भाजपा जिलाध्‍यक्ष  संजय पांडेय, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष हैप्‍पी यादव,  देवेन्‍द्र गुप्‍ता, विधायक कर्णजीत सिंह, देवेशकांत सिंह, प्रदेश कार्य समिति मनीष सिंह,   प्रदीप कुमार रोज, राजेश श्रीवास्‍तव, रविरंजन श्रीवास्‍तव, बबलु तुरहा, पूर्व विधायक व्‍यासदेव प्रसाद, रामांकांत पाठक, मनोज सिंह,  अभिमन्‍यू सिंह,  प्रफुल्‍ल पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, प्रमोद तिवारी,  बजेश कुमार सिंह, कामेष्‍वर चौपाल,  उमेश मल्‍ल, छपरा भाजपा जिलाध्‍यक्ष रामदयाालशर्मा,  पूनम गिरी,  योगेन्‍द्र सिंह, महात्‍मा भाई, जनकदेव तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना किया ।

 

यह भी पढ़े

सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट

जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल 

प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग 

सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्‍नी व बेटी को जिंदा जलाया 

हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!