किसान चौपाल में बताये गये उन्नत खेती करने के तौर-तरीके

किसान चौपाल में बताये गये उन्नत खेती करने के तौर-तरीके

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया पंचायत की विभिन्न पंचायतों के अलग-अलग गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अत्याधुनिक और उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गयी।प्रखंड की राछोपाली पंचायत के राछोपाली गांव के काली मन्दिर,रामपुर पंचायत के जियादी टोला गाव के छठ घाट और भामोपाली पंचायत के भामोपाली बजार में किसान जागरूकता कार्यक्रम किसान चौपाल के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा एवं दीप शिखा की उपस्थिति और कृषि समन्यवक कामतानाथ सिंह, उमेश कुमार सिंह, किसान सलाहकार शेखर कुमार, राकेश कुमार गिरी प्रदीप कुमार,अनिल कुमार प्रसाद आदि की देखरेख में चौपाल का आयोजन किया गया।इस चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह दर्शाने की कोशिश की गयी कि एक किसान खेती छोड़ कर बाहर चला जाता है।क्योकि वह खेती सही ढग से नही करना जानता था।वह पहले खेत फसल अवशेष जला देता है। फिर जुताई कर के अधिक मात्रा मे पोटाश, यूरिया जिक,सल्फर आदि खाद डाल देता है। मिट्टी की भी जांच नहीं कराया है।

तभी उसके गांव मे चौपाल लगा रहता है।वहां वह पहुंचकर खेती के अत्याधुनिक तरीकों के बारे में पूछता है।जिसमें बताया जाता है कि फसल अवशेष खेत में नहीं जलाना चाहिए क्योंकि हमारी मिट्टी और उसमे पोषक तत्व,लाभकारी कीट आदि सब जल जाते हैं। रासायनिक खाद कम से कम प्रयोग करना चाहिए। जैविक खाद का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिएं। मिट्टी की जांच अवश्य करानी चाहिए। जीरो टिलेज मशीन से खेती करना चाहिए।नैनो यूरिया का प्रयोग करना चाहिए।बीज को उपचारित करना चाहिए। नुक्कड़ नाटक कलाकार रेखा यादव, खुशबू कुमारी,अमित कुमार, अरविंद कुमार,चितरंजन कुमार,चन्दन कुमार ,शबाना खातुन,डीके यादव आदि ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्नत खेती के तौर-तरीकों की जानकारी दी ।

नुक्कड़ नाटक में सतीश सिंह प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि समंवयक रामजन्म सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनीं और कृषि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयीं।इस कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा व दीप शिखा, एफपीओ मैनेजर विमल प्रकाश, कृषि समन्यवक कामतानाथ सिंह , उमेश कुमार सिंह, किसान सलाहकार शेखर कुमार, राकेश कुमार गिरी ,अनिल कुमार प्रसाद, प्रदीप कुमार सरपंच, उप मुखिया, वार्ड , तथा किसान , राजेश पाल, अशोक सिंह, चंन्द्रमा यादव,भागवत प्रसाद,भुलन यादव, राहुल कुमार लिलावती देवी,जमील अहमद, अवधेश, रीता देवी,अनिता देवी,रंजय पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

उर्स मुबारक में उमड़ा जनसैलाब,बाबा आफताब शाह के दरगाह में सजी कब्वाली की दरबार

युवा क्रांति रोटी बैंक के सहयोग से असहाय परिवार की बिटिया का हुआ विवाह

मातृत्व सुरक्षित योजना-तीन स्वास्थ्य केंद्रों में केयर इंडिया के सहयोग से खुला पोषण परामर्श केंद्र:

हुसैनगंज कि राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी अबिबा का हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

error: Content is protected !!