नेपाल के नागरिक का बिहार में अपहरण, छह लाख की फिरौती मांगी

 

नेपाल के नागरिक का बिहार में अपहरण, छह लाख की फिरौती मांगी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने मुर्गा पार्टी का बहाना बनाकर नेपाली नागरिक का अपहरण कर लिया। हालांकि पुलिस की तत्परता की वजह से अपहृत युवक सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

मुर्गा पार्टी के बहाने नेपाल से बुलाकर किया अपहरण
घटना को लेकर डीएसपी सदर रामकृष्ण का कहना है कि कुछ अपराधियों ने रंगदारी के लिए नेपाली युवक का अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने मुर्गा पार्टी का बहाना बनाकर नेपाल से दो नेपाली भाइयों को सीतामढ़ी बुलाया। रात में खाने में मुर्गा बनाने की बात कहकर दीपेन्द्र थापा को बाहर ले जाने की योजना बनाई। फिर, मुर्गा लाने के लिए उसकी ही बाइक से एक बदमाश दीपेन्द्र थापा को अपने साथ ले गया और दूसरे भाई कृष्णा थापा को अन्य अपने पास बैठा लिया। लगमा चौक पर पहुंचने के बाद दीपेन्द्र के साथ आए अपराधी ने बाइक रोक दी। फिर उसको वहीं रुकने के लिए कहकर उसकी बाइक और उसके पास रखे 50 हजार रुपये लेकर चला गया। दीपेन्द्र लगमा चौक पर उसका काफी देर तक इंतजार करता रहा, लेकिन उसके न आने पर वह पहले वाले स्थान पर पहुंचा, जहां पर न तो उसका भाई था और न ही वे सारे युवक ही थे।

पुलिस ने खोजबीन शुरू की
डीएसपी सदर रामकृष्ण ने बताया कि दीपेन्द्र वापस पहले वाले स्थान पर आया, लेकिन वहां न तो उसका भाई था और न ही अन्य कोई लोग। आसपास किसी के न मिलने के बाद दीपेन्द्र ने डुमरा थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने देर रात उसके बताए स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

छह लाख रुपये की मांगी फिरौती
डीएसपी सदर रामकृष्ण का कहना है कि उसके बाद दूसरे दिन रविवार की सुबह बदमाशों ने कृष्णा थापा की गर्दन पर चाकू रखकर दीपेन्द्र को वीडियो कॉल किया। फिर उसके भाई की हत्या करने की धमकी देते हुए छह लाख रुपये फिरौती की मांग की। फिरौती की रकम न मिलने पर हत्या करने की भी बात कही। इसके बाद दीपेन्द्र ने अपराधियों के फोन कॉल की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
फिरौती के मामले की जानकारी मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने अपराधियों से दीपेन्द्र का बड़ा भाई बनकर फोन पर बातचीत की। अपराधी काफी देर तक उन्हें इधर से उधर घुमाते रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए डुमरा थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। फिर वरीय अधिकारी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर रविवार को शिवहर जिले के चमनपुर गांव में छापेमारी कर अपहृत नेपाली युवक कृष्णा थापा को बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने छह अपहरणकर्ताओं को भी दबोच लिया। वहीं, डीएसपी ने बताया कि इस घटना में दो और लोग शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : 25 दिन बाद होने वाली थी बेटी की शादी, एक सनकी ने घर मेंआग लगाकर सबकुछ जलाया

रघुनाथपुर : प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह की कुर्सी खतरे में,विरोधी गुट के पास अविश्वास लगाने का पर्याप्त बहुमत

तुलसी पूजन दिवस  –  तुलसी का धार्मिक, आयुर्वेदिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्त्व है

रघुनाथपुर की चार बेटियों का बिहार हॉकी टीम में हुआ चयन

देवरिया में जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 250 कंबल का वितरण किया गया

पूर्व काशी नरेश डॉ विभूति नारायण सिंह का तेईसवी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया 

Leave a Reply

error: Content is protected !!