सिधवलिया की खबरें :  नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का किया गया आयोजन 

सिधवलिया की खबरें :  नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का किया गया आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया(मिल गेट) के प्रांगण मे रविवार को दलित,महादलित,अल्पसंख्यक और अतिपिछड़ा अक्षर आँचल योजना के तहत नवसाक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया l आयोजित इस महापरीक्षा मे कुल छ: केंद्रो यथा, मध्य विद्यालय जलालपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जलालपुर, उतकर्मित मध्य विद्यालय लोहिजरा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशुनपुरा कोठी कन्या तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकला के कुल 360 प्रतिभागी शामिल हुई l उक्त परीक्षा केंद्र पर सभी तालिमी मरकज केंद्र के सगुफ्ता प्रबीन,रिजवाना खातून,नागमा तब्बसूम,नसरीना खातून,रेहाना खातून और रौशनतारा ने अपने 60-60 प्रतिभागियों की महापरीक्षा मे शामिल कराईं l प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस महा परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सम्पन्न हुई जिसमे प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों यथा राजन कुमार,राजकिशोर सिंह,सुनील कुमार यादव सहित अन्य शिक्षा कर्मियों ने उक्त केंद्र का पर्यवेक्षण किया l मौक़े पर साबीर अली,म.मुस्ताक सहित अन्य लोग उपस्थित थे l

 

पुलिस शराब के नशे मे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर उत्पाद थाने की टीम ने सिधवालिया थाने के बरहिमा और बलरा गांव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l वहीं, महम्मदपुर थाने क्षेत्र के डुमरिया गाँव मे एक शराब पीने के आरोपी को गिरफ्तार किया l प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि बरहिमा गांव के उमाशंकर साह,कमल महतो और धर्मपाल महतो, बलरा के नन्हें महतो तथा डुमरिया के साधू सहनी सहित पांच आरोपियों को शराब के नशे मे गिरफ्तार किया गया और उनके विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया गया l

 

अंग्रेजी शराब लदी  बाइक सवार आरोपी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर उत्पाद थाने की टीम ने जलालपुर सड़क पर 17.28 लीटर अंग्रेजी शराब लदी एक बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार किया एवं बाइक जप्त कर थाने लाई l प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि महम्मदपुर थाने के कबीरपुर गांव के संजय कुमार राय 17.28 लीटर अंग्रेजी शराब अपनी बाइक पर ले जा रहा था कि पुलिस ने जलालपुर सड़क पर रोककर जांच की l जिसमे अंग्रेजी शराब बरामद कर बाइक को जप्त कर थाने लाई l वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार राय के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

 

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को अब अपना जमीन मिलने की उम्मीद जगी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बरहिमा मठिया में निजी भवन में चल रहे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को अब अपना जमीन मिलने की उम्मीद जगी है।बताते चलें कि बरहिमा प्रवीर कुमार पांडेय ने अपने गांव में विद्यालय की जमीन के लिए बर्षो से मांग स्थानीय प्रशासन से कर रहे थे l उन्होंने सरकारी विद्यालय भवन के जमीन उपलब्ध कराने को लेकर लोक शिकायत का दरवाजा खटखटाया और अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी गोपालगंज ने विद्यालय के लिए एनओसी देने का आदेश भी अंचल पदाधिकारी,सिधवलिया को दिया है l प्रवीण कुमार पांडेय ने बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि मेरे गाँव बरहिमा मठिया में सरकारी विद्यालय के जमीन के एनओसी दिलाने एवं निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराने की मांग किया है।मामला संज्ञान में आते ही विधायक मिथिलेश तिवारी ने तत्काल प्रभाव से सीओ सिधवलिया से विद्यालय हेतु एनओसी देने हेतु निर्देशित किए हैं।अब ग्रामीणों को आस जगी है कि विधायक मिथिलेश तिवारी के पहल पर विद्यालय का अपना जमीन और भवन उपलब्ध होगा l

 

बाइक सवार ने  ऑटों मे टक्कर मार हुआ घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के टेकनवास सड़क पर एक अनियंत्रित बाइक सवार ने एक ऑटों मे टक्कर मार दिया जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और बूरी तरह घायल हों गया l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर झझवा मे ले गई, जहाँ इलाज के बाद नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भेज दिया l बता दें कि महम्मदपुर थाने के आजमी नगर गांव के अरविन्द कुमार अपनी बाइक से तेज गति से घर आ रहा था कि टेकनवास गांव के सड़क पर जा रही ऑटो मे टक्कर मार दिया और बाइक सहित बूरी तरह घायल हो गया l सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रामा सेंटर मे इलाज करवाई, परन्तु नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l

 

बलीछापर में   44 लीटर देशी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना की पुलिस ने सोमवार को बलीछापर में छापेमारी कर 44 लीटर देशी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष श्याम देव झा ने बताया कि मौके से एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह सिवान भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

 

शराब के नशे मे दो व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाने के सरेया पहाड़ गांव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि शराब के नशे मे सरेया पहाड़ के राज नारायण दास और राजनाथ पंडित को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया गया l

 

दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दो घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर ओवरब्रिज एनएच-27 पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में पंजाब के ड्राइवर गुरमीत कौर और खलासी दिलखुश घायल हो गए। हादसे के बाद एंबुलेंस से दोनों को ट्रामा सेंटर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

बताया गया कि गोपालगंज की ओर से पूर्वी चंपारण जा रही ट्रक अचानक सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर नीचे गिर पड़ा। दुर्घटना के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। महम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रकों को जप्त किया और यातायात सामान्य कराने में जुट गई।

यह भी पढ़े

सोनपुर मेला 2025: रेड क्रॉस सोसाइटी सारण का मॉक ड्रिल, हेल्प कैंप व जागरूकता रैली ने जीता लोगों का विश्वास

हाई स्कूल नवादा में इको क्लब की ओर से जल संरक्षण विषयक प्रतियोगिता आयोजित, छात्र-छात्राओं की रचनात्मक प्रस्तुति ने जीता दिल

एकमा बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाने का 16 दिसंबर से नगर पंचायत प्रशासन चलाएगा विशेष अभियान

अमनौर में अतिक्रमण हटाओ अभियान ढीला पड़ा

सोनपुर मेला में थिएटर कलाकारों की एचआईवी–टीबी जांच, स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल

सीवान के नए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय 

बिहार में तेरह IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं

  पटना में पॉलिटेक्निक के छात्रावास अधीक्षक घूस लेते गिरफ्तार, मेस बिल के भुगतान के बदले मांगी थी रिश्वत

रघुनाथपुर : मुखिया रांधा साह के हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए मुखिया प्रतिनिधि मंडल मंत्री से मिला

जामोबाजार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के साथ दो अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार

गोवा अग्निकांड में 8 राज्यों के 21 लोगों की मौत

सिसवन की खबरें : कचनार गांव के वार्ड नंबर आठ में मुख्‍य सड़क पर बह रहा नाले का पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!