गोपालगंज के सिधवलिया में भीषण आगलगी, एक दर्जन घर सहित दो नवजात शिशु झुलसकर दम तोड़े

गोपालगंज के सिधवलिया में भीषण आगलगी, एक दर्जन घर सहित दो नवजात शिशु झुलसकर दम तोड़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  महम्मदपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर गाँव के लोगो के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही काला दिन साबित हुआ l इस गाँव में मंगलवार को अचानक लगी आग में जंहा ग्यारह परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया, वंही दो नवजात शिशु झुलसकर मर गए l बताते चलें कि मंगलवार को गोपालपुर गाँव के ब्रजेश महतो का परिवार सुबह का खाना बनाकर खाने के बाद खेतो में काम को चले गए थे l

कुछ समय बाद ही अचानक ब्रजेश महतो के घर मे आग लग गई और देखते ही देखते हवा के तेज झकोरों से आग गाँव में फैलने लगा l चारो तरफ चीख पुकार मच गया गाँव के पुरुष जंहा आग बुझाने में लग गए, वंही महिलाएं अपने बच्चों के साथ इधर उधर छिपकर जान बचाने की कोशिश करने लगी l घटना की खबर पर महम्मदपुर से अग्निशमन की गाड़ी पहुँची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया l

आग पर काबू पाते पाते ग्यारह घर जलकर राख हो गए वंही दो शिशु झुलसकर मर गए l इस अग्निकांड में जंहा ब्रजेश महतो,उमेश महतो,अरविंद महतो,उपेंद्र महतो,चंद्रिका महतो,धुरूप राउत,सुभाष राउत,अरविंद राउत,पप्पू तिवारी और सुनीता देवी के आवासीय घर जलकर राख हो गए, वंही घर मे ही सोए ब्रजेश महतो की छह वर्षीय पुत्री निशानी कुमारी और दो वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार झुलसकर मर गए l

वहीँ, तीसरा बच्चा रघुबीर कुमार भाग कर जान बचाया l घटनास्थल पर पहुंचे महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा l वंही निशानी और कुलदीप की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया ल् l कुलदीप और निशानी की माँ दुर्गावती देवी रो रो कर बेहोश हो जा रही है और पिता ब्रजेश महतो की आंखे पथरा सी गई है l इस हृदयविदारक घटना को देख कर गाँव के लोगो के साथ मौके पर पहुँचे अधिकारियों की भी आंखे नम हो गई l

घटना की खबर पर गोपालगंज एस डी ओ प्रदीप कुमार, पूर्व विधायक जद यू नेता मंजीत सिंह, सी ओ प्रितिलता सहित प्रशाशन के कई अधिकारी पहुँचे l पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और अधिकारियों से शीघ्र उचित मुआवजा दिलाने की मांग की l

एस डी ओ प्रदीप कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को राशन,पॉलीथिन के साथ सरकार की तरफ से दी जाने वाली हर सुविधा अतिशीघ्र दिलवाने के लिए निर्देशित किया तथा दोनो बच्चो के मरने की वजह से उन्होंने चार चार लाख रुपए अविलब देने का आश्वासन दिया l

यह भी पढ़े

संजय सिंह को कैसे मिली जमानत?

इस साल भारत में लंबे समय तक चलेगी हीटवेव, अप्रैल से जून के बीच तपेगा देश का 85% हिस्सा

वीवीपैट पर्चियों की पूरी गिनती की उठी मांग

चुनाव आयोग ने बिहार, झारखंड सहित 5 राज्यों में बदले डीएम और एसपी

रेल पुलिस जयनगर द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन से नाबालिग एक बच्चा को किया गया बरामद

शराब धंधेबाजों के साथ मिली-भगत, SP ने दारोगा को कर दिया निलंबित; अब होगी विभागीय कार्यवाही

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!