सिधवलिया की खबरें : संयुक्‍त सचिव ने  किया विद्यालयों का निरीक्षण

सिधवलिया की खबरें : संयुक्‍त सचिव ने  किया विद्यालयों का निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज  (बिहार):

 

शिक्षा विभाग के संयुक्‍त सचिव  दिलीप कुमार ने बैकुण्ठपुर एवं सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बसहा, काशीटेंगराही का औचक निरीक्षण शुक्रवार को किया ।निरीक्षण के दौरान विद्यालय अभिलेख शिक्षक, छात्र उपस्थिति पंजी ,मध्यान भोजन के साथ है नए सत्र के पुस्तक वितरण का भी जांच किया।

संयुक्त सचिव ने वर्गवार पुस्तक वितरण का जायजा लिया। पुस्तक मिलने की जांच के बाद संयुक्त सचिव ने विद्यालय परिवेश की साफ सफाई ,मध्यान भोजन शौचालय का जायजा लिया और संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया।

जांच के दौरान बैकुण्ठपुर बीआरपी भी मौजूद थे। बता दें कि संयुक्त सचिव के जांच को लें पूरे दिन विशेष कर मुख्य सड़कों के किनारे के विद्यालयों में हड़कंप ब्याप्त रहा।संयुक्त सचिव के द्वारा दूसरे अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया है।

 

राकेश पांडेय हत्‍याकांड में प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज  (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव के युवक की धारदार हथियार से मारकर की गई हत्या के मामले में मृत्य युवक राकेश पांडेय की विधवा मां आरती कुंवर के बयान पर सिधवलिया थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । दर्ज प्राथमिकी में आरती कुवर ने कहा है कि युवक खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। और सुबह जब उसकी मां जगी तो युवक अपने बिस्तर से गायब था ।फोन करने पर भी युवक का फोन रिसीव नहीं हो रहा था ।इसी बीच गांव के लोगों द्वारा युवक का शव गेंहू के खेत में मिलने की बात बताई गई ।

इस मामले में किसी को आरोपित नहीं बनाया गया है और करवाई की मांग की गई है ।वहीं पुलिस हत्याकांड में अनुसंधान शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अभी हत्या कारण बताने से गुरेज कर रही है ।वैसे पुलिस मामले का उदभेदन एक ही बार में करने को लेकर जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस हत्या के सभी पहलुओं का बारीकी से अनुसंधान कर रही है ।जिससे कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाया जाए।दूसरी तरफ युवक की निर्मम हत्या को लेकर गांव में दूसरे दिन भी भय का माहौल रहा।ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित है कि ऐसे मिलनसार युवक की आखिर किस कारण निर्मम हत्या की गई।

 

चार युवकों को गिरफ्तार किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज  (बिहार):

उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस ने तीन गांव से चार युवकों को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार युवकों में बरौली थाना मोहनपुर गांव के महेश कुमार, आदित्य मिश्रा सिधवलिया थाना हसनपुर गांव के गौरी शंकर साह सुपौली के रामकेश्वर है ।जिसे अल्कोहल जांच की पुष्टि के बाद पुलिस ने न्यायालय में शुक्रवार को भेज दिया।

यह भी पढ़े

म्यांमार में क्यों बिगड़ रहे हालात?

श्री मारकंडेश्वर मंदिर में हुआ कूष्माण्डा स्वरूप का पूजन 

प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को ले निकला कलश यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!