बसंतपुर की खबरें :   दो प्रखंडों को जोडने वाली सड़क जर्जर , आवागमन प्रभावित 

बसंतपुर की खबरें :   दो प्रखंडों को जोडने वाली सड़क जर्जर , आवागमन प्रभावित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर,सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बसन्तपुर और लकड़ी नबिगज के गांवों को
जोडने वाली सड़क जर्जर होने के कारण किच्चर
और जलजमाव के के कारण आवागमन में बाधा
पहुंचा रही है । यह सड़क हुसेपुर नंद से शामपुर,
बिशुनपुरा , शेखपुरा, बभनौली होकर नबिगज
के बाजितपुर खवासपुर होकर मदारपुर तक
जाती है । सड़क के दोनों तरफ धान की फसल
लगायी जाती है । कभी कभी कार वैगरह बाहन
फंसने पर ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाली
जाती है । जलजमाव से पानी के नीचे गड्ढा भी
बन गए है, जो अचानक साइकिल तथा अन्य
वाहन के लिय खतरा से कम नही है । दलित
नेता त्रिभुवन राम, नीरज कुमार, बैद्यनाथ महतो,
आदि ने बताया कि इस सड़क से हमेशा आवागमन
किया जाता है, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि इसके
लिय कदम नही उठा रहे है । जनता परेशान है ।

 

 

पुलिस ने 40 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा—–, जेल

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर,सीवान (बिहार):

बसंतपुर थानाक्षेत्र के सोहिलपट्टी में रविवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने 40 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज देवराज महतो को गिरफ्तार कर लिया । वहीं पुलिस जीप को देख मौके से सोहिलपट्टी के अन्य चार धंधेबाज फरार हो गए । मामले में सअनि प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर कांड संख्या 296/ 21 दर्ज की गई है । जिसमे गिरफ्तार देवराज महतो, राहुल कुमार समेत 4 शराब के धंधेबाजों को नामजद किया गया है । पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया ।
 

समरदह मध्य विद्यालय से एलईडी टीवी समेत कई सामान की हुई चोरी

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर,सीवान (बिहार):

बसंतपुर थाना क्षेत्र के  राजकीय मध्य विद्यालय समरदह से अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर रविवार की रात सीसीटीवी कमरे का एलईडी टीवी, 5 कैमरा, कुछ फाइल व रजिस्टर की चोरी कर ली । सोमवार की सुबह विद्यालय का गेट खोला गया तो कार्यालय का ताला टूटा देखा गया । उसके बाद कार्यालय का निरीक्षण करने पर उपरोक्त सामन गायब पाये गये । मामले को लेकर प्रधानाध्यापक ध्रुपदेव सिंह द्वारा पुलिस को आवेदन दिया जा रहा है ।
दया शकर 19, 7

 

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट में नए बीडीओ डॉ कुंदन कुमार ने किया योगदान

बड़हरिया में नये बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने किया पदभार ग्रहण

सरपंच संघ ने मशरक बीडीओ को  अंगवस्‍त्र प्रदान कर किया सम्मानित

हुसैनगंज अठघरवा मुहल्ले के जीशान अली ने बीपीएससी में 23 वां रैंक लाकर बना एसडीओ

Leave a Reply

error: Content is protected !!