मशरक की खबरें ः  डुमरसन में मोबाईल टावर से 24 पीस बैट्री चोरी

मशरक की खबरें ः  डुमरसन में मोबाईल टावर से 24 पीस बैट्री चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में मोबाइल टावर से दो फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल टावर की बैटरी चोरी कर ली गई है।

मामले में मोबाइल टावर टेक्निशियन अभय प्रताप सिंह पिता अवधेश सिंह गाव मड़वा थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज निवासी ने थाना पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मोबाईल टावर डुमरसन बाजार पर मनीष कुमार सिंह की जमीन में लगा हुआ है टावर में बाउंड्री की जाली काट 24 पीस बैट्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बैट्री चोरी के लिखित सूचना दी गई थी जिसकी जांच-पड़ताल के बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है वही मामलेे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

लता मंगेशकर के निधन पर मशरक में शोक सभा आयोजित कर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक प्रखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर सोमवार को मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन पर एक शोक सभा आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी। कई संगीत प्रेमी महिलाओं ने भी उपस्थित रहकर लता दीदी को श्रद्धा अर्पित की। मौके पर भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,नंदन बाबा,अतुल पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।शोक सभा में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की तस्वीर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया और अपने अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने कहा कि जब भी संगीत की बात होगी, सबसे पहले लता मंगेशकर का नाम लिया जाएगा। लता मंगेशकर का निधनं एक युग का अंत हैं लता मंगेशकर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था, वे पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनके पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था तथा माता का नाम शीवांगी मंगेशकर था। इनके पिता भी एक मशहूर संगीतकार थे। वहीं भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सदी की महान गायिका अमर हो गई। जब भी कहीं लता जी का कोई गाना बजेगा, तब लोग बड़ी सिद्दत के साथ उनको याद करेंगे। इस देश में संगीत का शायद ही कोई ऐसा अवार्ड होगा जो लता मंगेशकर को नहीं मिला हो। लता मंगेशकर को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से लेकर देश के सबसे प्रतिष्ठित भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।लता मंगेशकर के गाए गीत और उनकी सुरीली आवाज की कोई मिशाल नहीं है। लता दीदी भले ही चलीं गईं लेकिन उनके गीत अमर रहेंगे।

मशरक में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट,दो घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में दो पड़ोसी के बीच सोमवार की सुबह जमीनी विवाद में जमकर मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक पड़ोसी की पहचान स्व सुरज मांझी की 18 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई।वही दूसरे पड़ोसी की पहचान सुदर्शन मांझी की 40 वर्षीय पत्नी पासपती देवी के रूप में हुई। मामलेे में दोनों पक्षों ने थाना पुलिस को आवेदन दिया। जिसमें उनकेे द्वारा जमीनी विवाद के चलते मारपीट की घटना को होना बताया गया। मामलेे में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

 

मशरक में दो लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में सोमवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी करतें हुए रामू राय पिता मदन राय को दो लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पर प्राथमिकी कांड संख्या 58/22 दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

 भारत रत्न स्वर कोकिला लता दीदी को श्रीनारद मीडिया की ओर से शत-शत नमन।

Raghunathpur:बडुआ के युवाओं ने सरस्वती पूजन के दरम्यान किया अनोखा कारनामा.

प्रेम में विवाह हो यह एक बात है विवाह में प्रेम हो यह दूसरी बात है

लता मंगेशकर को हुआ था प्यार,लेकिन नहीं हो पाई शादी,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!