मशरक की खबरें ः  अनियंत्रित बाइक सवार ने स्क्रापियों में मारा टक्कर,दो घायल

मशरक की खबरें ः  अनियंत्रित बाइक सवार ने स्क्रापियों में मारा टक्कर,दो घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली डमडेरवा गांव के पास मंगलवार को बाइक सवार दो युवकों ने अनियंत्रित होकर स्क्रारपियो में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दोनों घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में देवरिया नहर पर भर्ती कराया जहां घायलों की पहचान देवरिया गांव निवासी महेश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह उर्फ चंचल सिंह और स्व रामा तिवारी का 27 वर्षीय पुत्र रवि कुमार तिवारी के रूप में हुई। गांव वालों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक बड़वाघाट से वापस घर आ रहें थें जहां स्क्रारपियो में अनियंत्रित होकर टक्कर हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए। इलाज के दौरान प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने मामले में समझौता कराकर मामले में समाधान करा दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने भी जांच पड़ताल की।

 

मशरक छपरा मुख्य सड़क पर प्रखंड कार्यालय के समीप 5 अवैध बालू लदा ट्रक जब्त

सीओ ने मशरक पुलिस को प्राथमिकी दर्ज के लिए लिखा।

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक थाना क्षेत्र के एसएच 90 प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार के अहले सुबह अवैध बालू लदा 5 ट्रक जब्त किया गया। सीओ मशरक रविशंकर पांडेय ने मशरक थाना पुलिस के सहयोग से उक्त कारवाई की। अवैध बालू खनन एवम बिना परमिट के बालू ढुलाई को लेकर प्रशासन की सख्ती से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। कई ट्रक मशरक छपरा पथ को छोड़ आसपास के गांव में घुस गए। जब्त किए गए 5 ट्रक मालिको एवम चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर सीओ ने मशरक पुलिस को लिखित दिया है। सभी ट्रक पर 4 हजार 3 सौ वर्ग फीट बालू लदा है। सभी ट्रक के चालक फरार बताए गए है। मशरक थाना मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है।

 

शराब के नशे में किया महिला एवम बच्चे के साथ मारपीट , प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक थानाक्षेत्र के जजौली गांव में एक महिला एवम उसके 8 वर्षीय पुत्र के साथ पड़ोसी द्वारा मारपीट कर जख्मी करने की घटना हुई है। पीड़ित महिला लालझरी देवी पति पृथ्वी महतो द्वारा ने स्थानीय थाने में घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पड़ोसी शंभू महतो बाजार से मछली बेचकर शराब के नशे में घर आए । आते ही मेरे साथ गाली गलौज करने लगे जब मेरा 8 वर्षीय पुत्र परमजीत महतो आया तो उसे उठा कर पटक दिए जिससे उसका सर फट गया। विरोध करने पर बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट कर मुझे भी निर्वस्त्र कर जख्मी कर दिए इस दौरान शंभू महतो की पत्नी राजकुमारी देवी ने भी उनका साथ दिया। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग आकर बीच बचाव किए और मां बेटे का इलाज प्राथमिक स्वस्थ केंद्र मशरक में हुआ। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

 

 

मशरक में पति ने ससुराल में पत्नी को खुरपी से काटा, पीएमसीएच पटना में भर्ती

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गांव में ससुराल आए पति ने पत्नी को खुरपी से आधा दर्जन जगहों पर गंभीर रूप से काट जख्मी करने का मामला सामने आया है जिसमें घायल महिला के परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक फिर चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया जहां महिला को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां महिला इलाजरत हैं। मामले में घायल महिला सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी के उजैना गांव निवासी दिनेश यादव की 30 वर्षीय पत्नी अणु देवी हैं। घटना के बारे में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने नैहर मशरक के बली विशुनपुरा गांव में पुणकाल राय के यहां आयी थी वही उसका पति दिनेश यादव भी वहां पहुंचा। बगल में पड़ोसी के यहां तिलक समारोह था जिसमें सभी घर के परिजन गये थें वही घर पर महिला और उसका पति ही थें जिसमें पति द्वारा किसी विवाद को लेकर धारदार खुरपी से बेरहमी से महिला को आधा दर्जन जगहों पर काट बुरी तरह जख्मी कर फरार हो गया बाद में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

कोचिंग में बढ़ रही हैं छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं, क्यों?

आखिर क्यों भारत के लिए महत्वपूर्ण है Gulf?

कैसे बनती है यूट्रस में रसौलियां और गांठें?

क्या अंग्रेजी भाषा ने भारत की प्रतिभा और अभिव्यक्ति को लकवाग्रस्त कर दिया है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!