सिसवन की खबरें :अब पदाधिकारी घर-घर जाकर चला रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान 

सिसवन की खबरें :अब पदाधिकारी घर-घर जाकर चला रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सिसवन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार तथा ci अनुज कुमार राय नेतृत्व में सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत नंगई,पिपरा में मतदाताओ के घर घर जाकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया.उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है. ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें.

 

जन वितरण प्रणाली के दुकानदारो के खिलाफ एसडीओ से शिकायत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के रामगढ़ गांव के लोगों दने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारो के खिलाफ राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीओ को लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग किया है . स्थानीय निवासी सीमा देवी, पार्वती देवी, पानपती देवी, फूलकुमारी देवी, लीलावती देवी ,ममता देवी, शंकर कुर्मी,सोनमती देवी, राजकुमारी देवी ,पुष्पा देवी ,सुशीला देवी, कलावती देवी मुनेश्वरी देवी, इंदु देवी , उषा देवी ,रजिया देवी, चिंता देवी, इंदु देवी समेत गांव के सैकड़ो राशन कार्डधारियों ने एसडीओ को लिखे आवेदन में बताया है कि जब राशन उठाने के लिए स्थानीय डीलर राजदेव पासवान के पास जाते हैं तो डीलर द्वारा मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन देने के लिए तीन दिन बाद बुलाया जाता है.जब हम लोग तीन दिन बाद राशन उठाने के लिए जाते हैं तो डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जाता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलरों के मनमानी से बीते माह का राशन हम लोगों को नहीं मिला है.

 

 

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


हसनपुरा प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह की शुरुआत शिक्षकों तथा बच्चों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही शिक्षकों यथा प्रह्लाद राम, विजय दास, स्वाति कुमारी, बृजकिशोर साह, कमलेश कुमार, संजय यादव, धर्मेंद्र यादव, मंसूर आलम, जितेंद्र सिंह सहित अन्य ने उपस्थित बच्चों को उनके बारे बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक रूप में जाने जाते है। जो 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने का क्षमता रखते थे। अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू वीर कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे। अपने ढलते उम्र और बिगड़ते सेहत के बावजूद भी उन्होंने कभी भी अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके बल्कि उनका डटकर मुकाबला किया। वहीं अन्य शिक्षकों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के बारे में अन्य बातों को रखा। मौके पर सभी विद्यालय के एचएम, शिक्षक-शिक्षिकाएं के अलावे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

चार बादमाशों को ग्रामीणों  ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में हत्या करने की नियत से चार बादमाशों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि कुछ अज्ञात भागने में सफल रहे। वही इस मामले में लहेजी निवासी श्रीभगवान यादव के पुत्र सतीश कुमार यादव ने एम एम नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 23 अप्रैल की सुबह 10 बजे अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था। तभी राहुल कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह तथा आदर्श कुमार सिंह सभी इसी थाने के डीबी निवासी मेरी हत्या करने की नीयत से लोहे के लोडेड पिस्तौल मेरे ऊपर तान दिया, और गाली गलौज करने लगे।

जब विरोध किया तो उक्त सभी ने मुझे पकड़ लिया और मारने-पीटने लगे। तभी हो-हल्ला सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वही मौके से लोगों ने एक पिस्तौल को छीन लिया। उसके बाद सभी को पड़कर स्थानीय पुलिस और सूचना दिया। तभी इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने दल बल के साथ चारों को अपने कब्जे में लेकर और दो जिंदा कारतूस के साथ लोडेड पिस्तौल को जब्त कर थाने लाई। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी लोग मेरी हत्या करने की नीयत से मेरे दरवाजे पर आए हुए थे। इस मामले में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दो जिंदा कारतूस सहित नाइन एमएम का एक पिस्टल बरामद किया गया है। साथ ही पीड़ित के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

छठ घाट से पुलिस ने आठ बोरी शराब बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर दियारा स्थित छठ घाट से पुलिस ने आठ बोरी शराब बरामद किया । थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यरत पुलिस अधिकारी पुअनि बिरजू कुमार ने छापामारी किया । पुलिस के आहट मिलते ही तस्कर फरार होने में सफल रहा । जबकि झांडी में छिपाये शराब का प्लास्टीक के आठ बोरी में देशी शराब जप्त किया है । बिहार मद्य निषेध अधिनियम के अन्तर्गत ‌शराब बेचना, पीना और पीलाना अपराध के श्रेणी में आता है । इस जप्ती शराब को लेकर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

यह भी पढ़े

बेटी की शादी में पिता की हत्या: भांजी की शादी में मामा ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग 

मलेशिया में हवा में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की मौत

नवादा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार 

पटना में  अपराधियों ने हथियार के बल पर अमेजन कर्मचारी से लूटे 7 लाख रुपए, मचा हड़कंप

जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज

मशरक की खबरें :  पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट में  सात व्‍यक्ति घायल

जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

क्यों मनाया जाता है विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस?

Leave a Reply

error: Content is protected !!