अंतरजिला गिरोह के नौ अपराधी गिरफ्तार

अंतरजिला गिरोह के नौ अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दरभंगा पुलिस ने गाड़ी लूट के मामले में अंतरजिला गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शनिवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसएसपी ने कहा कि जिले में कुछ दिनों में कमतौल, सिंघवाड़ा व अन्य थाना क्षेत्रों में कई वाहनों की लूट व चोरी की घटनाएं घटी थी। इसके खुलासे के लिए उनके निर्देश पर सिटी एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। इसमें सदर एसडीपीओ, कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर, सिंघवाड़ा व केवटी थानाध्यक्ष के साथ डीआईयू की टीम भी शामिल थी।

टीम को सूचना मिली कि कमतौल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गुमटी के पास एसएच 75 पर कुछ अपराधी अपराध की साजिश रच रहे हैं। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर पांच अपराधियों को दो देसी पिस्तौल, सात कारतूस व दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में केवटी थाने के क्यामचक निवासी अमन यादव, कमतौल थाने के मोहम्मदपुर निवासी इमरान खान, गोपालपुर निवासी पंकज चौपाल, मोहम्मदपुर निवासी अमन मुजाहिद व सदर थाना क्षेत्र के कटरैया गांव निवासी मो. शमशेर शामिल हैं।

इन लोगों से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने ने विभिन्न जगहों पर लूटी गई गाड़ी बेचने की बात बताई। पुलिस ने गत एक मार्च को कमतौल थाना क्षेत्र से लूटी गई पिकअप वैन को मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के नंदन कुमार के दरवाजे से बरामद किया। इसके अलावा कमतौल थाना क्षेत्र से ही चोjरी की गई पिकअप को मधुबनी जिले के कलुआही थाना अंतर्गत नारार कोठी चौक स्थित सतीश व अनीश के दरवाजे से बरामद किया गया।

वहीं, सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र से चोरी की गई गाड़ी को मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा गेहुमी से बरामद किया गया। साथ ही भालपट्टी ओपी क्षेत्र से चोरी किये गए ट्रैक्टर को कमतौल थाना क्षेत्र के करजापट्टी गांव के रमन सहनी के दरवाजे से बरामद किया गया। इन सभी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा लूट की घटना में शामिल एक अन्य अपराधी मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सेलीबेली निवासी प्रदीप महतो को भी गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि लूटी गई गाड़ी का उपयोग शराब तस्करी में किया जाता था। जिन लोगों ने लूटी गई गाड़ी खरीदी, वे सभी शराब तस्करी में लिप्त हैं।

यह भी पढ़े

राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई

वैशाली में पांच लाख रुपये के लिए ममेरे भाई ने ही किया था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने किया खुलासा

घर बैठे देखें ये दमदार मूवीज

बड़ी खुशखबरी! 10 हजार से कम में Samsung के तीन फोन, सबसे सस्ता 5999 रुपये का, 15 मार्च से पहले करें ऑर्डर

Elvish Yadav मारपीट करने के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.

काशी के वैदिक आचार्यों ने अनंत अंबानी के प्रिवेडिंग में की गणपति पूजा और गंगा आरती

इस Weekend पर एंजॉय करें ये धांसू वेब सीरीज और फिल्में

Leave a Reply

error: Content is protected !!