रघुनाथपुर : पंचायत भवन के रास्ते पर बह रहा है  नाले का गंदा पानी

रघुनाथपुर : पंचायत भवन के रास्ते पर बह रहा है  नाले का गंदा पानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नाले के सफाई के लिए शासन प्रशासन,जनप्रतिनिधि,सामाजिक संगठने सभी ने साध रखी है चुप्पी

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

सीवान जिले का रघुनाथपुर बाजार हर मायने में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है.लेकिन यहां के सम्मानित जनता/वोटर,सभी जनप्रतिनिधि,सभी सरकारी कर्मी/पदाधिकारी,सभी सामाजिक संगठने,तथाकथित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं की चुप्पी के कारण बीते छह महीनों से नाले का गंदा पानी कभी ब्लॉक कैंपस में बहता है तो कभी पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाइवे पर तो कभी किसी के घर को होते हुए पंचायत भवन को जाने वाले रास्ते पर।

ब्लॉक के सामने से स्टेट हाइवे के उत्तर तरफ वाला नाला बनने के बाद से एक बार भी सफाई नही होने के कारण जाम हो गया है जो जहां तहां से ओवर फ्लो करके बहता रहता है,जिनके घर या दुकान के सामने बहता है वो मिट्टी भरकर अपनी समस्या दूर करते रहे है लेकिन किसी ने सफाई कराने की तरफ प्रयास नही किया है।

अब तो बीते एक महीने से पेट्रोल पंप से सटे सुरेंद्र पटवा का घर सड़क के नीचे होने के कारण अब नाला का गंदा पानी सुरेंद्र पटवा के घर में और पंचायत भवन को जाने वाले रास्ते ( मालूम हो कि इसी रास्ते से श्रीब्रह्मचारी जी महाराज के मठिया और सुल्तानपुर गांव के लोग जाते है ) में बह रहा है।

नाले का बहता गंदा पानी स्वच्छ भारत निर्माण के सपनो को चकनाचूर कर रहा है।साथ ही पीड़ित पटवा परिवार विभिन्न बीमारियों का शिकार हो सकता है।पीड़ित परिवार पटवा सहित दर्जनों लोगों ने नाला सफाई कराने को लेकर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है.

लेकिन खबर लिखे जाने तक नाला सफाई कराने को लेकर वार्ड सदस्य,BDC, मुखिया,जिला परिषद सदस्य,प्रखंड प्रमुख,विधायक,MLC, सांसद व अन्य के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया है।अगर यही हाल रहा तो पीड़ित और प्रभावित लोग आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते है।

यह भी पढ़े

राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई

वैशाली में पांच लाख रुपये के लिए ममेरे भाई ने ही किया था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने किया खुलासा

घर बैठे देखें ये दमदार मूवीज

बड़ी खुशखबरी! 10 हजार से कम में Samsung के तीन फोन, सबसे सस्ता 5999 रुपये का, 15 मार्च से पहले करें ऑर्डर

Elvish Yadav मारपीट करने के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!