सीतामढ़ी में एक लाख इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, तीन अन्य

सीतामढ़ी में एक लाख इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, तीन अन्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां टॉप 10 में शामिल एक लाख रूपये का इनामी कुख्यात को उसके साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कुख्यात के पास से पुलिस ने हथियार और लूटे गए मोबाइल भी बरामद की है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स भी मिला है। मामले में पुलिस की तरफ से मिली जानकारी में बताया कि सूचना मिली थी कि कुख्यात इंदल महतो अपने साथियों के साथ नेपाल से भारत आने की फ़िराक में है।

सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई कर मौके पर छापेमारी की गई जहां पुलिस ने इंदल महतो को उसके तीन अन्य साथियों को साथ हथियार और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को दो देसी कट्टा, चार गोली के साथ ही 2.7 किलोग्राम चरस और 30 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चारों अपराधी जिला के टॉप 10 अपराधियों में शामिल हैं और इंदल महतो के ऊपर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रूपये का इनाम भी रखा था। मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस से संपर्क कर दो अपराधी सन्नी सिंह और जितेंद्र पटेल उर्फ़ जितेंद्र राउत उर्फ़ जेपी को नेपाल पुलिस की मदद से नेपाल से गिरफ्तार किया गया।

उक्त दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल और छः गोली भी बरामद की है। बताया गया कि जब नेपाल पुलिस ने छापेमारी की तो उक्त अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास किया जिसे नेपाल पुलिस ने पैर में गोली मार कर फिर गिरफ्तार किया। वहीं छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहे इंदल महतो और मोनू सिंह को भारत की सीमा में पुलिस ने मेजरगंज थाना के बहेरा पुरबारी ढाला के पास से गिरफ्तार किया। चारों गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और उनके ऊपर विभिन्न थाना में दर्जनों केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़े

पटना में अपराधियों का तांडव जारी, दिनदहाड़े युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत

लोन के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत पर बैंक पहुंची CBI; बैंक कर्मी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एस.आर.बोम्मई बनाम भारत संघ मामले के तीस वर्ष

सिसवन की खबरें :  भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए होता है –  अनुराग कृष्‍ण

पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान क्या हैं?

दांडी मार्च की वर्षगाँठ पर साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास

Leave a Reply

error: Content is protected !!