गोपालगंज खजुर्बानी कांड के पीड़ित परिजनों से मिले पासी वंश भारत जन कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारीगण

गोपालगंज खजुर्बानी कांड के पीड़ित परिजनों से मिले पासी वंश भारत जन कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारीगण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया राजेश कुमार चौधरी हुसैनगंज सीवान (बिहार)

 

आज पासी वंश भारत (ज.क. से.स)के राष्ट्रीय महासचिव अजय चौधरी के उपस्थिति में बिहार प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुमन सौरभ द्वारा गठित टीम के साथ गोपालगंज खजुर्बनी गांव के पीड़ित परिवार से मिले और पुरी जायजा ली पीड़िता एवं पीड़िता के परिजनों से हुई वार्तालाप में उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा साहब हम लोग निर्दोष है हमें फसाया गया है ,कहाँ के लोग है ,कैसे मरे कुछ पता नहीं है हमारी गलती सिर्फ इतनी सी है कि हम लोग पासी समाज और दलित समाज से आते हैं और हमारी परम्परा रही है हमारे पूर्वजों के जो ब्यवसाय है उसके वजह से हमें बदनाम कर दिया जाता है ग्रामीणों का कहना है जो शराब बेच रहा था तथा जिसके द्वारा ये हादसा हुआ वो आज तक फरार है जिसका नाम है रूपेश शुक्ला प्रशासन उसे आज तक नहीं पकड़ पाई है पूर्व वह यहाँ एक किराए के मकान में रहता था और शराब का प्रचुर मात्रा में अवैध धंधा करता था हम लोग बहुत गरीब हैं हमारा परिवार आज तक एक चींटी नहीं मारा सका है और आज हम लोगों पर इतनी बड़ी आरोप लगाया जा रहा है आज हमारे घर में कोई कमाने वाले नहीं है आज हम लोग दाने-दाने को मोहताज हैं हमारे छोटे छोटे बच्चे न पढ़ पाते हैं और नहीं एक छत के नीचे रह पाते हैं हमारा जो घर है उसको भी प्रशासन शील कर दिया है हम लोग कहाँ जाएं महिलाओं पुरी तरह बर्बाद हो चुकेे हैं आज पासी वंश भारत (ज.क. से.स)के पदाधिकारी मिलने वहाँ पीड़ित परीजनों से मिलने गये और टीम का नेतृत्व कर रहे इंजीनियर सुमन सौरभ के द्वारा 5000/-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को दी गई टीम ने बिहार के तमाम दलित बहुजनों से हाथ जोड़ कर अपील किया है कि इस पीड़ित दलित परिवार के सहयोग में हर तरह के मदद के लिए बढ़-चढ़ के हिस्सा लें इसके लिए पासी वंश भारत(ज.क. से.स) बिहार इकाई आप सबों के सहयोग के साथ हर तरह के मदद-आर्थिक,शारीरिक तथा मानशिक रूप से हमेशा तैयार रहेगा
समस्त बिहार के विभिन्न जिलों से आये सहयोग में
जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी वैशाली,सतेंद्र पासवान(वैशाली),विपिन कुमार रविदास(समस्तीपुर),खेदु हाजरा(जिला अध्यक्ष पुर्वी चम्पारण),मुकेश पासवान(पु. चम्पारण),महेश्वर चौधरी(सारण)रविन्द्र कुमार चौधरी(जिला अध्यक्ष भोजोपुर)सुनील कुमार पासी(सीवान),अमरजीत चौधरी(बेगुसराय),योगेश्वर चौधरी(जिला अध्यक्ष जहानावाद) इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित थे

 

यह भी  पढ़े

 दिल्ली के तर्ज पर लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु बिहार के बाजारों में भी खुले हाट

Raghunathpur:युवा नेता प्रीतम चौहान के जेल से छूटने पर लोगो ने जताई खुशी

Raghunathpur:शराब कारोबार में संलिप्त महिला कारोबारी को तीन लीटर शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजी गई जेल

पांच साल की बच्‍ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार  

बिहार के  सारण में  बन्धायकरण के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम 

बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्‍की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली

कोचिंग की छात्रा को लेकर नेपाल चला गया था शिक्षक, कई दिनों तक किया दुष्‍कर्म, अब जेल में कटेगी पूरी उम्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!