मीडिया के मनोरंजन का साधन हैं ओमप्रकाश राजभर – अनिल राजभर

मीडिया के मनोरंजन का साधन हैं ओमप्रकाश राजभर – अनिल राजभर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / हाल ही में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बयान दिया था कि उनके सम्पर्क में भाजपा के 150 विधायक हैं, जो भाजपा की नीति से नाखुश हैं। इस बात के जवाब में सोमवार को कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर ने चुटकी लेते हुए ओमप्रकाश राजभर को मीडिया के मनोरंजन का साधन बता डाला।

सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने चांदमारी ऐंढ़े स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित की थी। इस पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां विस्तार से बताई। शिवपुर विधानसभा के बारे में जानकारी देते हुए अनिल राजभर ने कहा कि शिवपुर विधानसभा शाही विधानसभा के रूप में देखी जा रही क्योंकि सबसे अत्यधिक अगर विकास की बात की जाए तो वह शिवपुर विधानसभा में हुआ है।

उन्होंने बताया कि रिंग रोड हमारी ही विधानसभा में है जो कि वाराणसी के सभी अगल-बगल के जनपदों को जोड़ती है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, सड़क, बिजली सभी मायनों में अब जमीन पर दिख रही है। साथ ही उन्होंने विधानसभा में क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही साढ़े 4 वर्ष पूर्ण होने पर विपक्षियों द्वारा तंज कसने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कांग्रेस सपा या बहुजन समाज पार्टी ट्विटर की राजनीति से बाहर नहीं निकल पा रही है। अब इन्हें सोचना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह अपना वजूद कैसे बचा पाएंगे।

कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर के 150 सत्ताधारी विधायकों के संपर्क के दावे पर कहा कि जनता तो नोटिस करती नहीं ओमप्रकाश राजभर को, हमारे मीडिया के जो भाई हैं उनके ज़िम्मे बहुत काम हैं और उन्हें भी समय-समय पर उनको भी कुछ मनोरंजन चाहिए तो ओमप्रकश राजभर सच कहिये तो वो हमारे सम्मानित मीडियाकर्मियों के मनोरंजन का साधन बन गए हैं। उन्हें न कोई पूछना चाहता है और न ही कोई सुनना चाहता है। अब कौन लोग उनके संपर्क में हैं वही जाने।

अनिल राजभर ने कहा कि इन लोगों की विदाई का वक़्त आ गया है। इन लोगों को अपने घर जाना है अब। तो ये लोग अब करें क्या, ऐसी उलजुलूल बातों से सम्मानित प्रेस का मनोरंजन करते रहते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!