बिजली के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मातम का माहौल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार );
सीवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के डेहरी बाजार पर शुक्रवार की संध्या में बिजली चपेट में आसने से गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक डेहरी गांव के स्व शिवनाथ यादव का 45 वर्षीय पुत्र सतेंद्र यादव बताया जाता है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि सत्येंद्र यादव शुक्रवार को देर संध्या घर से बाजार किसी काम से आए हुए थे । बाजार के विद्युत कंपनी द्वारा लगाई गई विद्युत पोल में करंट प्रवाहित हो गया था ।
जिसके संपर्क में आने से सतेंद्र यादव ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था लेकिन स्वजनों ने निकट के जनता बाजार स्थित किसी चिकित्सक के पास के गए । जहां उसने मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर पहुंची भगवानपुर हाट थाना पुलिस के पीएसआई छपित कुमार चौबे ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्मार्टम में भेज दिया । पोस्मार्टम के बाद शव शनिवार को घर लाया गया । जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
शव के साथ लिपटकर रोटी पत्नी संजू देवी एवं इकलौती पुत्री का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । परिजनों में विद्युत विभाग के अधिकारी एवं प्राइवेट कर्मचारियों के लपरवाही से करंट लगने से मौत होने का आरोप लगाया है । मृतक के भतीजा बिट्टू कुमार यादव ने कहा कि अगर विद्युत विभाग सजग रहता तो बिजली के पोल में करंट नहीं आता ।
मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि यह घटना पूरी तरह से विद्युत कंपनी के लापरवाही का परिणाम है ।घटना की सूचना मिलने पर जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू, सरपंच संजय कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा आदि मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित ट्रक तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए हो गया फरार, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बनियापुर विधायक ने किया स्कूल के नये भवन का उद्घाटन
बिहार मिनी बालिका टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सारण में हुआ शुरू
सिसवन की खबरें : राजद नेता तेजस्वी यादव ने लाली यादव के परिजनों से मिले
उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण में आप नहीं आते लेकिन मलेशिया जाने का समय है-भाजपा
सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत को फटकार लगाई