मकेर में योग शिविर और योग  सेमिनार का आयोजन

मकेर में योग शिविर और योग  सेमिनार का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)


महर्षी पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के बैनर तले योग शिविर का आयोजन सीएसपी मकेर के प्रांगण में किया गया।इस कार्यक्रम का रूपरेखा चंदन जी के द्वारा दिया गया। इस योग संस्थान के प्रदेश निदेशक औऱ अमनौर के सह निदेशक संजना रानी पूरी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन नवीन पूरी ,अम्बिका बाबु ,आचर्य रवि आर्या ,चंदन जी समाजसेवी बिंदु राय और पावर sdo उपेंद्र जी ने संयुक्त रूप से किया। उदघाटन के बाद में रवि आर्या जी के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।

 

प्रशिक्षण के बाद योग सेमिनार का भी आयोजन हुआ। सभी वक्ताओं ने योग अपनी बात को रखा।मुख्य रूप से नवीन पूरी ने कहा कि आज के समय मे योग शरीर को स्वस्थ रखेगा ही साथ मे इसमें बहुत सारा स्कोप भो है।राजेश जी ने कहा कि योग से सभी बीमारियों को दूर किया जा सकता है साथ ही इसमें आप योग से अपनी फ्यूचर बना सकते है। रवि आर्य जी के द्वारा को कठिन डेमोस्ट्रेशन किया गया।इस योग सेमिनार में

 

स्वागत गीत सी एस पी के स्टूडेंट्स के द्वारा करने के बाद ही अभिभाषण शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्टूडेंट्स भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी बिंदु राय ,उपेन्द्र जी, प्रमोद जी रविन्द्र जी बिपिन जी, बबलू जी शामिल थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बिका बाबू ने किया तथा मंच संचालन पप्पू सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चंदन जी ने किया।

यह भी पढ़े

चक्रवात गुलाब का असर,राज्यों में अगले 2-3 दिन बारिश के आसार.

सफल रहा भारत बंद, आगे की रणनीति बनाएगा संयुक्त किसान मोर्चा-राकेश टिकैत.

चन्दौली के सांसद अपने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखते, झूठ बोलने की आदत है – रामकिशुन

सुधार निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है-प्रो. प्रमोद मीणा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!