Breaking

OTT Web Series/Film To Watch: वीकेंड में घर पर हो रहे हैं बोर… तो देखें ये वेब सीरीज, मूड होगा फ्रेश

OTT Web Series/Film To Watch: वीकेंड में घर पर हो रहे हैं बोर... तो देखें ये वेब सीरीज, मूड होगा फ्रेश


OTT Web Series To Watch: मई का महीना है और इस वक्त गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है. ऐसे में लोग वीकेंड पर घर में ही चिल करना पसंद करते हैं. फैंमिली के साथ टाइम स्पेंट कर वेब सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठाते हैं. ओटीटी पर इस हफ्ते कटहल, एजेंट, मॉडर्न लव चेन्नई जैसे कई सीरीज रिलीज हुई है, जो आपका भरपूर एंटरटेनमेंट करेगी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कटहल -ए जैकफ्रूट मिस्ट्री (Kathal: A Jackfruit Mystery)

कटहल – ए जैकफ्रूट मिस्ट्री, सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव और अनंत जोशी अभिनीत, एकता कपूर और ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा की एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म दो लापता कटहल के बारे में है. फ़िल्म की कहानी एमएलए (विजय राज) जी पेड़ से दो कटहल के चोरी होने से शुरू होती है. जिसके बाद मंत्री जी पूरे महकमे की पुलिस को कटहल की खोजबीन की जांच में लगा देते हैं. उसी महकमे से एक के बाद एक लड़कियां भी गायब हो रही हैं. एक और लड़की गायब हो गयी है, लेकिन किसी को इसकी सुध नहीं है. सबको बस कटहल के मिल जाने की फ़िक्र है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

रिलीज की तारीख: 19 मई, 2023

निर्देशित: यशोवर्धन मिश्रा

भाषा: हिन्दी

मॉडर्न लव: चेन्नई (Modern Love: Chennai)

मॉडर्न लव चेन्नई ‘मॉडर्न लव फ्रैंचाइज’ का तीसरा सीक्वल है. यह छह कहानियों का एक गुलदस्ता है, जो चेन्नई की आत्मा, इसके अनूठे इलाकों और विविध निवासियों की झलक पेश करता है. इसमें संजुला सारथी, श्रीकृष्ण दयाल, चू खोय शेंग, अशोक सेलवन, टीजे भानु, श्री गौरी प्रिया, वासुदेवन मुरली, वसुंधरा, रितु वर्मा, संयुक्ता विश्वनाथन, पवन एलेक्स, अनिरुथ कनकराजन, किशोर, राम्या नम्बेसन, विजयलक्ष्मी शामिल हैं.

ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेज़न प्राइम वीडियो

रिलीज की तारीख: 18 मई, 2023

निर्देशित: भारतीराजा, राजू मुरुगन, कृष्णकुमार रामकुमार, बालाजी शक्तिवेल, अक्षय सुंदर, त्यागराजन कुमारराजा

भाषा: तमिल

ये मेरी फैमिली 2 (Yeh Meri Family 2)

ये मेरी फैमिली 2 टीवी अभिनेत्री जूही परमार की ओटीटी शुरुआत है. हिंदी वेब सीरीज लखनऊ में 1990 के दशक में स्थापित मेमोरी लेन को दिखाती है और रेडियो ट्रांजिस्टर, न्यूजपेपरमैन, टीवी केबल, दोपहिया वाहनों, परिवार के साथ लूडो खेलने और छोटे-छोटे पलों को यादगार बनाने के साथ पुरानी यादों का सार पकड़ती है. कहानी अवस्थी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है और 15 वर्षीय ऋतिका (हेतल गाडा) द्वारा सुनाई जाती है और पूरे शो को उसके दृष्टिकोण से कैप्चर किया जाता है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेज़न मिनी टीवी

रिलीज की तारीख: 19 मई, 2023

द्वारा निर्देशित: मंदार कुरुंदकर

भाषा: हिन्दी



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!