बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कब होंगे चुनाव

बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कब होंगे चुनाव

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार में ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग  मंगलवार को जारी कर दी  । इसके साथ ही पंचायत चुनाव वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया। 11 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राज्‍य के हर जिले में 10 चरण में मतदान होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा। अधिकतर जिलों में 10 चरण में ही चुनाव होगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 11वें चरण में चुनाव होगा।

प्रथम चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड, द्वितीय चरण में 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड, तृतीय चरण में 8 अक्टूबर को 35 जिला के 50 प्रखंड, चौथे चरण में 10 अक्टूबर को 36 जिला के 53 प्रखंड में चुनाव होंगे। वहीं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड, सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंड, आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंड, नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंड, 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 11वें चरण में 20 जिलों में 38 प्रखंडों में मतदान होंगे।

राज्य में पहली बार 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराया जा रहा है। पहली बार ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से मतदान कराये जायेंगे। हर बूथ पर करीब छह मतदान कर्मी तैनात किये जायेंगे। करीब ढाई लाख पदों के लिए चुनाव होने हैं। पंचायत चुनाव के तहत मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्य, पंच व सरपंच चुने जाने हैं। इनमें मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव पहली बार ईवीएम के माध्यम से होगा।

इन पदों पर होंगे चुनाव

मुखिया-8072
ग्राम पंचायत सदस्य-113307
पंचायत समिति सदस्य-11104
जिला परिषद सदस्य-1160
ग्राम कचहरी सरपंच-8072
पंच-113307
कुल- 255022

.

यह भी पढ़े

बहू ने चाय में  जहर मिला  घरवालों को पिलाया, मासूम की मौत  ससुर-देवर-भतीजे की हालत बिगड़ी

“बाथरूम में महिलाओं की रिकॉर्डिंग कर रहा था  युवक  गिरफ्तार”,

*सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मौत, सुप्रीम कोर्ट के गेट पर किया था आत्मदाह*

साहित्य, शिक्षा और व्यवसाय की त्रिवेणी से युक्त रचनाकार है कुमार बिहारी पांडेय

जब प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी से पूछा- कैसी है लालू यादव की तबीयत, बोले- मैंने डाक्टर से की थी बात

*बीएचयू में 1 सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शुरू होंगी हाईब्रिड मोड में कक्षाएं*

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर मशरक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक

Leave a Reply

error: Content is protected !!