नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अभियान छेड़ रखा

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अभियान छेड़ रखा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अभियान छेड़ रखा है. बिहार पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित लडुइया पहाड़ इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. बिहार पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें कॉम्बिंग कर रही हैं.

बिहार पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के लडुइया पहाड़ इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर इलाके को दहलाने की, सुरक्षाबलों पर हमले की एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने इलाके से 162 आईईडी बरामद किए हैं. बताया जाता है कि औरंगाबाद जिले के लडुइया पहाड़ इलाे से भारी मात्रा में आईईडी बरामदगी की ये कार्रवाई शुक्रवार को हुई. सीआरपीएफ और बिहार पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पहले 13 प्रेशर आईईडी का पता चला था.

सर्च एंड डिस्ट्रक्शन ऑपरेशन के दौरान जवानों ने आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया. बताया जाता है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम एक गुफा के पास पहुंची. जवानों ने गुफा की बारीकी से तलाशी ली तो मौके से 149 आईईडी बरामद किए गए. जवानों ने पूरी सावधानी बरती और एहतियात के साथ आईईडी को नष्ट कर दिया इलाके में और सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है.

सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी औरंगाबाद जिले में गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की ओर से लगाई गई आईईडी का पता लगाकर उसे डिफ्यूज किया था.

यह भी पढ़े

भाई से सम्पति की नहीं विपत्ति की बटवारे करो : रामनारायण दास 

महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित को ले लिखा पत्र 

समावेशी शिक्षा के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में परचम लहराने वाली प्रतिभाएं हुईं सम्मानित

प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में रमेश कुमार सिंह अध्यक्ष एवं बिनोद कुमार सिंह सचिव पद पर निर्विरोध रूप से हुए निर्वाचित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!