मशरक में केला लदे पिकअप वैन से शराब उतारते पुलिस ने दबोचा, धंधेबाज फरार

मशरक में केला लदे पिकअप वैन से शराब उतारते पुलिस ने दबोचा, धंधेबाज फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जप्त शराब और पिकअप वैन करीब 13 लाख की बताई जा रही है

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार गंगौली गांव में सोमवार की अहले सुबह छापेमारी करतें हुए केला लदे पिकअप वैन से 840 बोतल अंग्रेजी शराब उतारते हुए दबोच लिया। वही पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुचना मिली कि पिकअप वैन में केला के नीचे शराब की आवग होने वाली है मौके पर दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस बल के साथ टोह लगाकर छापेमारी की गई तो मौके से शराब धंधेबाज फरार हो गए ।

मौके से पिकअप वैन बीआर 04 जीए 6526 पर केला लदा था और उसमें से शराब उतारा जा रहा था मौके पर शराब और पिक अप वैन को जप्त कर दिया गया। मामले में जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि पिक अप वैन मशरक स्टेशन रोड निवासी रोहित कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड हैं जिस पर महावीर चौक अवस्थित थोक फल व्यवसायी गंगौली गांव निवासी गुड्डू राय पिता स्व पासपत राय और

गोपालवाड़ी गांव निवासी नारायण कुमार पिता हरेंद्र सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के द्वारा केला के नीचे शराब छिपाकर लाया गया था और उसके फल व्यवसायी गुड्डू राय के घर गंगौली में उतारा जा रहा था।

जप्त शराब 840 बोतल अंग्रेजी शराब हैं जो 174 लीटर हैं। मामलेे में पिकअप वैन मालिक रोहित कुमार सिंह,फल व्यवसायी गुड्डू राय,नारायण कुमार समेत आधा दर्जन शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

Raghunathpur:शाम के 5 बजते ही थम गया प्रचार का शोरगुल, प्रशासन  शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटा

Raghunathpur:एक महिला सहित तीन शराब के कारोबारी गिरफ्तार,  गए जेल

पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अमित शाह से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल.

एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह  जान हो जाएंगे हैरान  

इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ

पटना में दूल्‍हे की वजह से बुरे फंसे झारखंड से आए बाराती

पटना पुलिस में कार्यरत डीएसपी ने जबरन सरकारी स्कूल में बकरा कटवाना शुरू कर दिया, पढ़े फिर कया हुुुआ

बिहार के 18 जिलों के लिए 7 ‘कोविड-जागरूकता रथों’ को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने किया रवाना.

Leave a Reply

error: Content is protected !!