जन सेवा ही नारायण सेवा हैं

जन सेवा ही नारायण सेवा हैं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जन सुराज नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, निखती कला में सोमवार को जन सुराज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आरोग्य टीम – डॉ दीपक रंजन (पी. ओ.सी), रघुनाथपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सत्यम कुमार, युथ क्लब प्रेसीडेंट टुनु सिंह , अजीत सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष, राजा सिंह ,गोलु सिंह अंकुर सिंह, शिविर में मौजूद रहे तथा शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिए।

डॉक्टर टीम – डॉ एन के पंडित ( फिजिशियन),
आई टीम (आई जॉच) अंखड ज्योति आई हॉस्पिटल सीवान के चिकिसको ने जाँच शिविर में मरीजों का जाँच किये.

शिविर में
कुल रोगी -110(महिला -46 ,पुरुष -52 बच्चे -12)
आंख रोगी -40
ब्लड शुगर -42
ब्लड प्रेशर – 45 का जाँच हुआ.शिविर में
प्रशांत किशोर द्वारा 2 अक्टूबर 2022 से चलाई जा रही जन सुराज पदयात्रा पर चर्चा किया गया और लोगो को सही लोग,सही सोच और सामूहिक प्रयास के महत्व को समझाया गया ।यह यात्रा बिहार के 15 जिले में चल चुकी है और 16वे जिले सहरसा में चल रही है ।
इसमें जन सुराज द्वारा नि:शुल्क आरोग्य चिकित्सा जागरूकता शिविर प्रशांत किशोर के दिशा निर्देश में आयोजित किया जा रहा है ।
चिकित्स्कों ने कहा कि जन सेवा ही नारायण सेवा हैं.
जन सुराज द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर में फिजिशियन एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा छाती ,पेट ,गैस्ट्रोटाइटिस ,खून की कमी ,चर्म रोग ,ज्वाइंट दर्द,कमर दर्द,गले का दर्द ,कमजोरी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,कान नाक गला दांत की बीमारियों आदि रोगों का इलाज किया गया ।

आंख के विभिन्न बीमारियों के लिए आंख टीम द्वारा देखा गया तथा मोतियाबिंद के नि:शुल्क इलाज के लिए बुलाया गया ।

इस शिविर में फिजिशियन विशेषज्ञों द्वारा सामान्य बीमारियों से बचाव के उपाय , अच्छी पोषण ,शारीरिक /सामाजिक स्वच्छता,कृमि से बचाव,स्वच्छ पानी की उपयोगिता,दमा के रोगियों का बचाव और ज्वाइंट्स दर्द के बचाव के उपाय बताए गए ।

इस शिविर में सिसवा कलां पंचायत, रामपुर पंचायत, चांदपुर, मखनूपुर, पचभिंडा के रोगियों का इलाज किया गया । इस मौके पर अजीतसिंह(पूर्व मुखिया), अंकुर सिंह (वार्ड सदस्य डॉ दीपक रंजन आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें

भगवान चित्रगुप्‍त कथा : अवतरण दिवस पर विशेष

माँ भगवती जागरण और भंडारा श्री दुर्गा देवी मन्दिर के प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति से हुआ : डॉ. सुरेश मिश्रा 

धरती पर यदि सबसे बड़ा कोई भगवान है तो वह है हमारा हृदय : योगरत्न देसराज 

Leave a Reply

error: Content is protected !!