संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

संविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वाधान में जिले के श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भवन में संविधान दिवस कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही संविधान के शिल्पकार एवं निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं युवाओं के मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष  मिथिलेश कुमार सिंह, सुरेश यादगार फाउंडेशन के सचिव डॉ संदीप कुमार यादव ,योगेंद्र राय, गुलाम मोहम्मद रशीद, संजीव कुमार ,तथा रेड क्रॉस के एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉक्टर अली असगर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के व्याख्याता डॉ धनंजय कुमार यादव उपस्थित थे।

मुख्य वक्ता श्री यादव ने बताया के भारतीय संविधान इस देश का मूलभूत अधिनियम है सारे संसदीय कानून या कार्यपालिका आदेश का वैधता का परीक्षण संविधान के प्रावधानों के आधार पर होता है हमारा संविधान हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम है यह एक जीवंत संविधान है जो निरंतर विकसित हो रहा है ।

संविधान अच्छा है या बुरा इसे लागू करने वाले निर्वाचित प्रतिनिधियों पर निर्भर करता है वही पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार सिंह जी के द्वारा बताया गया कि किसी देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए संविधान की आवश्यकता पड़ती है संविधान कानूनों का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें सभी नियम नियमावली अंकित किए गए हैं ।

नेहरू युवा केंद्र सिवान के जिला युवा अधिकारी श्री कार्तिक सिंगला ने बताया की संविधान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से युवाओं ने भाग लिया जिनकी उम्र 15 से 29 वर्ष है इस प्रतियोगिता में संविधान से संबंधित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए थे जिनका सही जवाब देना था ।

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को नेहरू युवा केंद्र सिवान की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट एवं प्रथम स्थान उषा कुमारी प्राप्त की उन्हें राशि 1500 दिया गया द्वितीय स्थान सुप्रिया कुमारी को राशि 1000 हजार एवं तृतीय स्थान जुली कुमारी को राशि 500 देकर सम्मानित किया गया मंच संचालन डॉ संदीप कुमार यादव के द्वारा किया गया lकार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र सिवान के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे इन सभी ने मिलकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़े

संविधान के मूल्यों के प्रति श्रद्धा सीवान में बहाते रहेगी विकास की बयार !

बिहार में रोहतास के पांच एसआई निलंबित, भोजपुर के 14 सीओ तलब,क्यों?

महिलाओं के शरीर पर मौजूद तिलों का बड़ा महत्व है,कैसे?

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण का हुआ सीधा प्रसारण

Raghunathpur: नशा मुक्ति को ले जीविका दीदियों में निकाली जागरूकता रैली

Leave a Reply

error: Content is protected !!