Raghunathpur:बडुआ दियर में लगी आग से हजारों एकड़ गेंहू का फसल जलकर राख, देखे वीडियो

Raghunathpur:बडुआ दियर में लगी आग से हजारों एकड़ गेंहू का फसल जलकर राख देखे वीडियो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पछुआ के तेज हवाओं में आग ने पांच किलोमीटर दूर गभीरार दियर तक बनाया शिकार.सिसवन की तरफ बढ़ने की है खबर

आग पर काबू पाने के लिए छोटी-बड़ी मिलाकर कुल आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां लगी है.फिर भी है आउट ऑफ कंट्रोल

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बडुआ दियर में रविवार की मध्य दोपहर को लगी आग का विकराल तांडव पूरे दिन देखने को मिला.आगलगी से प्रभावित/पीड़ित किसान पर दुखो का पहाड़ टूटकर तो गिरा ही है.जिसने भी आग का तांडव देखा सभी सहम गए थे.आंखों के सामने छह महीने की कड़ी मेहनत को जलते देखते रहने के अलावे दूसरा कोई चारा नही था किसी के पास।प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि एक नए कम्बाइन से गेहूं कटाई के दरम्यान बेल्ट से निकली चिंगारी आग का कारण बनी.आग का तांडव देखते बनता था देखते ही देखते कुछ ही घण्टो में करीब 2 हजार एकड़ में लगे गेंहू के फसल को जलाकर राख कर दिया आग ने।

किसानों के अरमानों पर टूटा पहाड़:
नवादा,बडुआ,वैश्य के बारी,कौसड बगीचा,कौसड,गभीरार व सिसवन प्रखण्ड के शुभहाता गांव के सैकड़ो किसानों के लाखों रुपयों की सम्पति जलते देर नही लगी.इस आगलगी से दर्जनों नही सैकड़ो किसानों के अरमानों/सपनो/जरूरतों पर पानी फिर गया।बडुआ निवासी प्रिंस सिंह के 50 बीघा के एक ही प्लॉट से आगलगी की हुई शुरुआत की बात कह किस्मत को दोष दे रहे है.पीड़ित किसानों में आशीष सिंह, यशवंत सिंह, मंटू सिंह, नरेंद्र सिंह व अजीत सिंह सहित अन्य सैकड़ो है.मालूम हो कि पटवन के लिए पाइप की सुविधा व कटाई के लिए कम्बाइन की सुविधा मिलते ही हजारों एकड़ में फैले दियर में गेहूं की खेती नदी के किनारे वाले गांवों के छोटे बड़े किसानों द्वारा खूब की जाती है।
पछुआ की तेज हवाओं ने आग को बढ़ाने में पुरजोर मदद की.आगलगी वाले स्थान से पांच किलोमीटर दूर पूरब की तरफ यानी गभीरार रत्न ब्रह्म स्थान से आगे शुभहाता से आगे सिसवन की तरफ पहुचने की खबर मिल रही है।
खबर लिखे जाने तक छोटी बड़ी दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां लगी थी आग को बुझाने में.फिर आउट ऑफ कंट्रोल बताया जा रहा है.रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर बसे घर या गांव के लोग रविवार के पूरे दिन दमकल की पगली घण्टी व प्रशासन के सायरन की आवाज सुन बेचैन दिखे।रघुनाथपुर महकमे के सभी अधिकारी/पदाधिकारी मौके पर पहुचकर स्थिति का जायजा ले रहे है और आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे थे।
आग के इस विकराल रूप के बारे में मौजूद सभी लोगो ने एक ही स्वर में कहा कि आग का ऐसा तांडव हमने कभी नही देखा है। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल गाड़ी के सहारे देर शाम आग पर काबू पाने की सूचना मिल रही है।

यह भी पढे

चीन का ईरान से समझौता का क्या मतलब हैं?

किशनगंज थानाध्यक्ष मामले में अकेला छोड़कर भागने वाले सर्किल इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड.

बिहार में किशनगंज के थानेदार बेटे की हत्या से मां को लगा गहरा सदमा, हुई मौत, अब एक साथ उठेगी अर्थी.

बिहार के मोतिहारी में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!