गया में 40 लाख का हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिस को चकमा देकर फरार

गया में 40 लाख का हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिस को चकमा देकर फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बोधगया थाना क्षेत्र से पुलिस ने हेरोइन के दो तस्करों की गिरफ्तारी की है. इन दो तस्करों के पास से हेरोईन की बड़ी खेप बरामद की गई है. टेक्निकल सेल और बोधगया थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए हेरोइन की बरामदगी की गई.

गया में हेरोइन बरामद
पुलिस के अनुसार, पूर्ण नशाबंदी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सूचना मिली थी, कि बोधगया थाना अंतर्गत एक हाई स्कूल के समीप हेरोइन की खरीद-बिक्री के लिए कुछ तस्कर इकट्ठा हो रहे हैं. सूचना मिलने के बाद टेक्निकल सेल और बोधगया पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया.

इसके बाद चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई.40 लाख रुपए का 530 ग्राम हेरोइन बरामद :पुलिस की टीम जब छापेमारी करने को पहुंची, तो हेरोइन तस्करी के लिए जुटे तीन तस्कर मौके से भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर दो को गिरफ्तारी कर ली. वहीं, एक भाग निकलने में कामयाब रहा. मौके से गिरफ्तार दो तस्करों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से 530 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. वहीं सेंपल का एक पुड़िया हेरोइन का बरामद हुआ है.

पुलिस के अनुसार तस्करों से पूछताछ की गई. इस क्रम में सामने आया है, कि बरामद हेरोइन का अनुमानित मूल्य बाजारों में 30 से 40 लाख रुपए के करीब है. पुलिस फरार हुए एक तस्कर की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.”सूचना मिलने के बाद टेक्निकल सेल और बोधगया पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मिथिलेश यादव और अशोक मांझी की गिरफ्तारी हुई है. मिथिलेश यादव मोहनपुर और अशोक मांझी बोधगया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इनके पास से 530 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसका अनुमानित मूल्य 30 से 40 लाख रुपए बताया जा रहा है.’ आशीष भारती, एसएसपी, गया

यह भी पढ़े

प्रेम विवाह से नाराज पिता ने गोली मारकर की बेटी, दमाद और नाती की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

पूर्णिया में डबल मर्डर, शूटर्स ने घर में घुसकर मारी गोलियां, दादा-पोता की मौके पर हुई मौत

बिहार का वांटेड अपराधी कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित कर रखा है इतने हजार का इनाम

सीवान के मुखिया के द्वारा जानलेवा हमले से गुस्साए कृषि कर्मियों ने किया काम ठप

Leave a Reply

error: Content is protected !!