महिला फुटबॉल मैच में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी ने मुजफ्फरपुर को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया

महिला फुटबॉल मैच में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी ने मुजफ्फरपुर को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

महिला दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित हुआ एक दिवसीय मैच

श्रीनारद मीडिया‚ एस मिश्रा‚ मैरवा‚ सीवान (बिहार)

बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा पटना के कंकड़बाग पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच में रानी लक्ष्मीबाई फुटबॉल एकेडमी की खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल टीम को 3-0 से रौंदा कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस टिम में अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अमृता के साथ  ममता, रुबी, निभा, श्रुति, साबरा, पल्लवी, सिन्धु, खुशबू, पायल,शिब्बू,प्रिया,बेबी,नीरज एवं निकी कुमारी शामिल रहीं जबकी प्रबंधक सलमा खातून को बनाया गया था ।

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई फुटबॉल एकेडमी की जूनियर टीम अमृता कुमारी के नेतृत्व में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बेहतर तालमेल एवं छोटे-छोटे पास का प्रयोग करते हुए विरोधी टीम पर शुरू से लेकर अंत तक हावी रही ।खेल के शुरुआती मिनटों में श्रुति कुमारी ने पहला गोल दागकर रानी लक्ष्मीबाई फुटबॉल एकेडमी को 1-0 से बढ़त दिला दी, इसके बाद निकी कुमारी ने साबरा खातून के पास पर बहुत सुंदर तरीके से गेंद को नेट में डालकर एकेडमी की टीम को 2-0 से बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद साबरा खातून ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गेंद को नेट में डाल दिया जिससे रानी लक्ष्मीबाई फुटबॉल एकेडमी 3-0 से विजेता घोषित हुई ।

मैच का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरन के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।इस अवसर पर बिहार राज्य फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद इम्तियाज हुसैन ,मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के चेयरमैन एवं बिहार महिला फुटबॉल टीम के प्रशिक्षक असगर हुसैन सहीत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने कहा कि सिवान जिला को महिला दिवस की पूर्व संध्या पर भी एकेडमी की बेटियों ने बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित दसवीं महिला हैंडबॉल राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक एवं रजत पदक अपने नाम कर तथा आज पटना में आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बनकर अपने आत्मनिर्भरता एवं मजबूती का एहसास कराया है। बेटियों के विजेता बनने पर सिवान आईएमए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा,सचिव डॉ शरद चौधरी,डॉ रीता सिन्हा ,डॉ आरएन ओझा, डॉक्टर संगीता चौधरी ,डॉ अशोक कुमार ,डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़े

महिला दिवस विशेष : कोरोना काल के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निभाई महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी:

महिला दिवस पर जिले की तीन महिला स्वास्थ्यकर्मी को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित

महिला दिवस पर जिले की तीन महिला स्वास्थ्यकर्मी को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित

Raghunathpur:जीविका द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!