पढ़े मो0 शहाबुद्दीन का जीरादेई से पहली बार विधायक बनने का दिलचस्‍प कहानी

पढ़े मो0 शहाबुद्दीन का जीरादेई से पहली बार विधायक बनने का दिलचस्‍प

कहानी

जीरादेई के तत्‍कालीन विधायक के पैरवी न करने से जेल से चुनाव लड़ने का

  किया था घोषणा

  श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क/

सीवान से राजद के सांसद रहे बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन को लेकर सुबह से कई तरह की चर्चाएं हुई। अंततोगत्‍वा तिहाड़ जेल प्रशासन ने उनकी कोरोना से मौत की पुष्टि कर दी। आइये हम जानते है कि मो0 शहाबुदीन अपराध की दुनिया से पहली बार विधायक कैसे बने इसके पीछे कहानी बड़ी दिलचस्प है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

१990 के दशक में बिहार के अंदर अपराध अपने चरम पर था। शहाबुद्दीन भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की वजह से सीवान जेल में बंद थे। उस दरम्यान मैरवा के रहने वाले और आर्मी से रिटायर्ड डॉ. कैप्टन त्रिभुवन नारायण सिंह जीरादेई से कांग्रेस के विधायक थे। साल 1985 के बिहार विधानसभा चुनाव को उन्होंने जीता था। उनकी छवि अपने एक ईमानदार नेता की थी। उस वक्त प्रतापपुर जीरादेई विधानसभा के तहत आता था। शहाबुद्दीन प्रतापपुर के ही रहनेवाले थे। उस शख्स ने बताया कि शहाबुद्दीन को एक मामले में विधायक डॉ. कैप्टन त्रिभुवन नारायण सिंह से पैरवी करानी थी। इसके लिए वह खुद विधायक से मिलने गए थे। लेकिन विधायक ने सीधे और साफ शब्दों में उस वक्त यह कह दिया था कि मैं बदमाशों और अपराधियों की पैरवी नहीं करूंगा। यह बात उस वक्त की है जब शहाबुद्दीन जेल में नहीं थे। इस घटना के बाद ही एक आपराधिक मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था।

मो0 शहाबुदीन ने जेल के अंदर से प्रथम बार  चुनाव लड़ने का किया था ऐलान
विधायक की तरफ से कही गई बातों को लेकर  मो0  शहाबुदीन गुस्‍से में थे। जेल के  अंदर रहते हुए भी उनका क्रोध कम नहीं हुआ था।  उसी समय 1990 का विधानसभा चुनाव होना था। शहाबुद्दीन ने चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरने का ऐलान कर दिया। जेल से ही नामांकन दाखिल किया था। बात हर कीमत पर डॉ. कैप्टन त्रिभुवन नारायण सिंह को हराने की थी। कई तरह के दाव-पेंच खेले गए थे। उस वक्त का चुनाव बैलेट पेपर पर होता था। शख्स ने बताया कि मो. शहाबुद्दीन को जिताने के लिए उनके लोगों ने कई प्रकार के हथकंडे अपनाए थे। सबसे बड़ा हथकंडा वोगस वोटिंग का था। मुस्लिम आबादी और अपने प्रभाव वाले इलाकों में उनके लोगों ने उस वक्त बैलेट पेपर को छाप दिया था। करीब 5 हजार से अधिक वोगस वोटिंग हुई थी। इस कारण जेल के अंदर रहने के बाद भी मो. शाहबुद्दीन ने एक सिटिंग विधायक को चुनाव में हरा दिया था। यहीं से उनके अपराधी से राजनेता बनने का सफर शुरू हुआ था। पूरे 5 साल मो. शहाबुद्दीन जीरादेई के विधायक रहे।

 पाल सिंह का भी शहाबुदीन का  मिलाा था  साथ
1990 के विधानसभा चुनाव में डॉ. त्रिभुवन नारायण सिंह को हराने के लिए मो. शहाबुद्दीन को उस वक्त जेल में दूसरे अपराधी व सीवान के रहने वाले पाल सिंह का भी साथ मिला था। जेल में ही पाल सिंह और मो. शहाबुद्दीन एक हो गए थे। दरअसल, पाल सिंह ने भी डॉ. कैप्टन त्रिभुवन सिंह से एक पैरवी करवानी चाही थी लेकिन उन्हें भी वही जवाब दिया गया था, जो शहाबुद्दीन को दिया गया था। इस कारण से पाल सिंह ने भी जीरादेई से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उस वक्त वो भी जेल के अंदर ही था।

1995 के चुनाव में  लालू का साथ हुए शहाबुदीन
5 साल विधायक रहने के बाद मो. शहाबुद्दीन को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का साथ मिला। 1995 के विधानसभा चुनाव में जीरादेई से शहाबुद्दीन दूसरी बार मैदान में उतरे, लेकिन इस बार लालू प्रसाद ने उन्हें अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का टिकट दिया था। लगातार दूसरी बार वो विधायक बने। एक साल बाद ही 1996 में लोकसभा का चुनाव हुआ। राजद ने शहाबुद्दीन को सीवान से टिकट दे दिया और वो जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंच गए थे।

यह भी पढ़े

जमशेदपुर के तीहरे हत्‍याकांड से जरायम के दुनिया में मो0 शहाबुद्दीन का हो गया दबदबा

सीवान के डॉन, साहेब डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन नहीं रहे।

बड़ी खबर: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से निधन, दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा था इलाज

सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, किए गए वेंटिलेटर पर शिफ्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!