16 मार्च को रेकी, 18 मार्च को दिनदहाड़े दिया लाखों की लूट की घटना को अंजाम

16 मार्च को रेकी, 18 मार्च को दिनदहाड़े दिया लाखों की लूट की घटना को अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पटना में SBI सीएसपी लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, पांच आरोपी धराए

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ते जा रहा है। बेखौफ अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को सुलझाती तब तक अपराधी नए घटना को अंजाम दे देते हैं। वहीं पटना पुलिस ने बीते 18 मार्च को हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर दिया है। दरअसल, बिहटा एसबीआई सीएसपी से लूट मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साथ ही घटना में शामिल कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और लूट गए 98 हजार कैश बरामद किया है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया है कि बुधवार को पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब बिहटा सिमरी नवादा सीपी वर्मा कॉलेज के निकट अपराध की मंशा से इकट्ठा 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई।

अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, 7 खोखा, 3 मोबाईल के साथ एसबीआई सीएसपी से लूटे गए 98 हजार की बरामदगी हुई है।वहीं नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने कहा कि इस लूट कांड का मास्टर माइंड राजकुमार साहित विक्की , श्रवण, नीरज और रौशन की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल इस मामले में 1 अन्य अपराधी फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताते चले कि बीते 18 मार्च को दिनदहाड़े बिहटा थाना क्षेत्र में एसबीआई सीएसपी कार्यालय से 4 की संख्या में घुसे अज्ञात अपराधियों द्वारा 2लाख 60 हजार कैश लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा थाना पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे की पड़ताल से अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गई। वहीं घटना के महज चार दिनों बाद ही पुलिस ने लूट की घटना में शामिल सरगना, लाइनर के साथ 5 अपराधियों को धर दबोचा है।

यह भी पढ़े

भागलपुर  शहर में बदमाशों का खौफ! जानिए कैसे बन रहे हैं फर्जी दारोगा और कर रहे लूट

लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पटना पहुंचा हेलिकॉप्टर

सीतामढ़ी के टॉप टेन में शुमार एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हैलो पुलिस, अज्ञात अपराधियों ने मुझे लूट लिया…पहले तो मोतिहारी पुलिस भी गच्चा खा गई, फिर…

नागरिक सुरक्षा संहिता पर केविवि में व्याख्यान का हुआ आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!