Rinku Singh smashes 110 metre six Against Naveen Ul Haq KKR vs LSG fifth longest of IPL 2023

Hindustan Hindi News


Rinku Singh 110 metre SIX: आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सीजन का 5वां सबसे लंबा छक्का जड़ा। यह सिक्स उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक की गेंद पर लगाया। रिंकू का यह शॉट देखने के बाद हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया था। बता दें, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। एलएसजी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर टीम 1 रन पीछे 175 रनों पर ही रह गई।

RCB vs GT Weather Report: बारिश से बिगड़ेगा बैंगलोर का खेल? क्या प्लेऑफ की उम्मीदें धरी रह जाएंगी

रिंकू सिंह ने यह छक्का पारी के 19वें ओवर में लगाया था। कोलकाता को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 41 रनों की दरकार थी। रिंकू ने नवीन उल हक की बखियां उधड़ते हुए 19वें ओवर में 20 रन बटोर मैच में रोमांच का तड़का लगाया। पहली तीन गेंदों पर तीन चौके लगाने के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 5वीं गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का जड़ा। यह इस सीजन का 5वां सबसे लंबा छक्का है।

हो जाएं तैयार! LSG और RCB के बीच खेला जा सकता है IPL 2023 का एलिमिटेर मुकाबला

नवीन उल हक ने यह गेंद बिल्कुल रिंकू सिंह के स्लॉट में दी थी। पैरों की तरफ आई इस गेंद पर रिंकू ने फ्लिक शॉट लगाते हुए डीप मिड विकेट की दिसा में 6 रन बटोरे। इस छक्के के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

LSG के खिलाफ रिंकू सिंह ने लगभग पलट दी थी बाजी, आखिरी ओवर में हो गई ये बड़ी गलती?

देखें वीडियो

बता दें, आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी के नाम है। एम चिन्नास्वामी में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 115 मीटर लंबा छक्का लगाया था।

हार कर भी दिल जीत ले गए रिंकू सिंह, ऐसे बनाया आईपीएल 2023 को यादगार

बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने निकोलस पूरन के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन लगाए थे। पूरन के अलावा एलएसजी का कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। वहीं केकेआर के लिए सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट चटकाए।

VIDEO: गौतम गंभीर के बाद नवीन उल हक ने की गंदी बात! फिर फैंस के निशाने पर आया अफगानी खिलाड़ी

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को जेसन रॉय (45) और वेंकटेश अय्यर (24) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 61 रन जोड़े। मगर इस जोड़े के पवेलियन लौटने के बाद रिंकू सिंह को छोड़कर केकेआर का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया।

रिंकू ने केकेआर के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी, मगर वह 1 रन से चूक गए। रिंकू ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें 33 गेंदों पर उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!