वाराणसी में गायन वादन से संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह का हुआ शुभारंभ

वाराणसी में गायन वादन से संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह का हुआ शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पवन पुत्र हनुमान दरबार में जेठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को संकटमोचन शताब्दी वर्ष मासिक संगीत समारोह का आगाज हुआ। वर्ष पर्यन्त चलने वाले इस समारोह के तहत प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को संकट मोचन परिसर में मासिक संगीत समारोह आयोजन होगा।

शताब्दी संगीत समारोह का शुभारंभ बीएचयू संगीत कला संकाय मे प्रोफेसर व संगीत साधक डॉ राम शंकर के गायक से हुआ। गायन का शुभारंभ हर हर महादेव त्रिपुरारी शंकर से की। इसके पश्चात रामचरितमानस पर आधारित भजनों की सुंदर प्रस्तुति की ।उनके साथ तबले पर संगत रजनीश तिवारी ने किया। हारमोनियम पर मोहित साहनी , तान पूरे पर उनके पुत्र प्रणव शंकरर और इशान घोष ने सुन्दर संगत की। इसके बाद दूसरी प्रस्तुति नरेंद्र मिश्र का सितार वादन था। नरेंद्र मिश्र ने सितार वादन की प्रस्तुति कर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया ।उनके साथ तबले पर पण्डित कुबेर नाथ मिश्र ने सुंदर संगत की।

इस अवसर अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के महंत विशंभर नाथ मिश्र ने कहा कि संकट मोचन संगीत समारोह शताब्दी वर्ष के तहत मासिक संगीत समारोह का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को संकट मोचन मंदिर परिसर में संगीत समारोह का आयोजन होगा जिसमें देश के जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम का संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने किया ।आए हुए कलाकारों का स्वागत मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र ने किया । इस अवसर पर बद्री पण्डित, अरुण चटर्जी, रामयश मिश्र अदि उपस्थित थे। भवदीय

Leave a Reply

error: Content is protected !!