फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान
जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण (टी.ओ.टी.)
आशा कार्यकर्त्ता घर.घर जाकर खिलायेंगी दवा:
उम्र के हिसाब से लेनी है डीईसी एवं एलबेंडाजोल:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):


जिले में फइलेरिया उन्मूलन के लिए सवर्जन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी । इसके लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने कहा फइलेरिया नियंत्रण के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। अब यह अभियान सितम्बर माह में चलाया जायेगा। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आज जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टी.ओ.टी.) कार्यक्रम चलाया गया एवं माइक्रोप्लान बनाने के निर्देश जारी किये गये हैं। टी.ओ.टी. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. किशोर कुमार मधुप, डब्लूएचएच के जोनल कार्डिनेटर डा. दिलीप कुमार, डीसीएम राहुल किशोर, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रक पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार राजेश कुमार, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी प्रवीण कुमार, केयर इंडिया के डीपीओ नसरीन बानो, डीईओ अशफाक उल्लाह सहित प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी, भीबीडीएस, बीसीएम केयर इंडिया के केबीसी एवं प्रशिक्षण ले रहे मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।

आशा कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर खिलायेंगी दवा:
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया इस अभियान में आशा कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलायेंगी। कोरोना महामारी को देखते हुए इसके लिए आशा कार्यकर्त्ता लाभूकों को कटोरे में दवा देंगी एवं अपने सामने दवा का सेवन करना सुनिश्चित करेंगी। एक दल द्वारा एक दिन में चालिस से अधिक घरों पर जाकर लक्षित समूह को अपने सामने दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी। यहां तक कि इस अभियान के तहत किसी भी दिन छूटे हुए लोगों के बीच दुबारा जाकर आशा कार्यकर्त्ता दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी। इस अभियान के सफलता के लिए उचित माध्यमों से सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया एवं सर्वजन दवा सेवन (एम.डी.ए.) के बारे में जागरूकता भी फैलायी जाएगी।

फाइलेरिया मच्छड़ों के काटने से होता है:
सिविल सर्जन बताया फाइलेरिया जिसे हम हाथीपाँव रोग के नाम से भी जानते हैं। इससे ग्रसित हो जाने पर मानव शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है, जो क्यूलेस नामक मच्छड़ के काटने से फैलता है। समान्यतः बचपन में होने वाला यह रोग लासिका प्रणाली को क्षति पहुँचाता है। इससे होने वाली विकलांगता पैरों में स्थायी सूजन हो जाना, अंडकोष की थैली में सूजन आदि से मानव की कार्यक्षमता प्रभावित होती है।

उम्र के हिसाब से लेनी है डीईसी एवं एलबेंडाजोल:
सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने कहा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को छोड़ शेष सभी लोगों यह दवा खा सकते हैं। दो साल से पाँच साल तक के बच्चों को सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत 100 मिलीग्राम की डीईसी एवं 400 मिलीग्राम एलबेंडाजोल टेवलेट की एक-एक गोली खिलायी जाएगी। 6 साल से 14 साल तक के बच्चों को डीईसी की दो एवं एलबेंडाजोल के एक गोली एवं 15 साल के अधिक उम्र के सभी लोगों को डीईसी की तीन एवं एलबेंडाजोल की एक गोली खिलायी जाएगी। उन्होंने कहा उक्त सभी खुराक खाली पेट नहीं खाना है। हलांकि दवा सेवन के किसी प्रकार के कुप्रभाव की संभावना काफी कम है। फिर भी यदि हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जा चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें।

 

यह भी पढ़े

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सृजनधारा की प्रस्तुति :  संस्‍कृत पंचम पाठ भारत महिमा की करें तैयारी  

 पानापुर की खबरें :  ससुरालवालों ने पुत्र नही जनने पर महिला को जिंदा जलाया, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को किया गायब

मही नदी के अतिक्रमण से जलजमाव की स्थिति बनी गंभीर

बसहिया में हो रहे कटाव को रोकने की कवायद में जुटा विभाग

बसंतपुर की खबरें :  बेहोश युवक , रेफर  

Leave a Reply

error: Content is protected !!