सिधवलिया की खबरें : 20 लीटर कच्चा स्प्रीट  के साथ आरोपी  गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें : 20 लीटर कच्चा स्प्रीट  के साथ आरोपी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

 


गोपालगंज जिला के महम्मदपुर उत्पाद थाने की टीम ने राजापट्टी कोठी गांव मे छापेमारी कर 20 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद कर आरोपी राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने राजापट्टी कोठी गांव के राजेंद्र कुमार के घर छापेमारी की जिसमे 20 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l

40 लीटर देशी शराब बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने के फतेहपुर गांव के एक व्यक्ति के घर छापेमारी कर 40 लीटर देशी शराब बरामद किया l वहीं, शराब बेचने का आरोपी पुलिस को देखकर भागने मे सफल हों गया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि फतेहपुर के विजय राय के घर पुलिस ने 40 लीटर देशी शराब बरामद किया परन्तु पुलिस को देखते आरोपी भागने मे सफल हों गया l पुलिस ने विजय राय के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l

 

दो महिलाओं  से उच्‍चकों ने 1 लाख 62 हजार रूपए  छिन लिए

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के महम्मदपुर स्टेट बैंक से 1 लाख 62 हजार रूपए निकासी कर प्लास्टिक के झोले मे रखकर जाने वाली सिधवलिया थाने के बिशुनपुरा कोठी गांव की दो महिला से झोला झपट एक बाइक सवार दो उचक्के ने फरार हों गए l उक्त दोनो महिला के दिये आवेदन के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरु कर दिया है l

बता दें कि महम्मदपुर स्टेट बैंक मे बिशुनपुरा कोठी गांव की सास सावित्री देवी और बहू विनती देवी क्रमशः 59 हजार, 30 हजार ,53 हजार सहित कुल 1 लाख 32 हजार तथा दोनो महिला पूर्व की निकासी कराई 30 हजार रूपए प्लास्टिक की झोले मे रखकर 1 लाख 62 हजार रूपए लेकर बैंक से बाहर निकलकर ज्यों ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर आई कि घात लगाए एक बाइक सवार दो उचक्के झपट छिनकर भाग निकले l वहीं, दोनो महिला छाती पीटकर रोने लगी l बाद मे ,सूचना पाकर पहुंचे स्वजनों ने सावित्री देवी से महम्मदपुर थाने मे आवेदन दिलवाया l उक्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने छानबीन करना शुरु कर दिया l

यह भी पढ़े

गुरुकुल क्लासेज में मौखिक परीक्षा सह पुरस्कार वितरण, टॉप टेन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

मशरक की खबरें : कलयुगी पुत्र ने  बूढ़ी मां को मारपीट कर किया घायल 

SBS कप 25/26 : सीवान ने कोलकाता को 157 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

नशा मुक्त सीवान” अभियान के तहत सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कैमूर के जंगलों में बनेगा बिहार का दूसरा टाईगर रिजर्व

सलेमपुर गांव में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन

पटना कलम पेंटिंग्स शैली जीवंत होकर रहेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!