सिधवलिया की खबरें : एसडीपीओं ने झझवा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के बच्‍चों से किया संवाद

सिधवलिया की खबरें : एसडीपीओं ने झझवा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के बच्‍चों से किया संवाद

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार) :

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय झझवा, में शुक्रवार को सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 राजेश कुमार ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं से पूछा कि आप लोगों को विद्यालय आने में डर लगता है, छात्राओं ने कहा नहीं, तो किस विषय में डर लगता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ने के साथ कहा कि पढना, लिखना और फिर आगे बढ़ते रहना, यही जीवन का हिस्सा है l अभी समय है, अच्छा से आप लोग पढ़ाई करें ताकि पढ़ लिख कर देश का मान बढ़ाएं। छात्राओं को विद्यालय आने में रास्ते में कोई दिक्कत परेशानी हो, तो हमारा मोबाइल नंबर ले लें ताकि सीधा फोन कर दे, घर जाकर पुलिस आपकी मदद करेगी, निधड़क होकर विद्यालय आए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रमिला कुमारी से बात कर विद्यालय के आसपास खड़े होने वाले शरारती तत्वों की जानकारी ली l साथ ही, महम्मदपुर थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद को निर्देश दिया कि वैसे शरारती तत्व पर कार्यवाही करें जो पढ़ाई में कराल डालते हैं या बेवजह बिघालय के बाहर खड़े रहते हैं।

 

अतिक्रमण हटाओ, अभियान को लेकर लोगों में हड़कंप

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार) :
अतिक्रमण हटाओ, अभियान को लेकर सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों मे हड़कंप मचा है l इससे हाट -बाजारों, चौक चौराहों तथा टोलों मुहल्लों मे भी इसकी चर्चा जोरों पर हों रही है l इसी दौरान सिधवलिया प्रखंड के पूर्वोत्तर रेलवे सिधवलिया स्टेशन के समीप लगाई गई दुकानों एवं झूगी झोपड़ियों मे भी रहने वाले भी काफी बेचैन दिख रहे हैँ l रेल प्रशासन के आदेशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ कार्य अरविन्द कुमार ने रेल परिसर के कई सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चिपकवाया है l उन्होंने नोटिस के द्वारा सभी दुकानदारों और अवैध कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दिया है कि 18 दिसंबर तक वे लोग अतिक्रमण मुक्त कर दें,अन्यथा उनपर अगली कार्रवाई की जाएगी l पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अवैध रूप से कब्जा करने वाले यदि निर्धारित तिथि तक अतिक्रमणमुक्त नही करते हैँ तो रेल प्रशासन के आदेश के आलोक मे बलपूर्वक हटाया जा सकता है l

 

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में 11 लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार) :

गोपालगंज जिला के सिधवलिया और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर एवं परड़िया मलिकाना गांव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे 3 महिला सहित 11 व्यक्ति घायल हों गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l बता दें कि सिधवलिया के हसनपुर गांव मे हुई मारपीट मे रीता देवी, लाल कुमारी देवी,प्रिंस कुमार तथा अभिषेक कुमार घायल हों गए l वहीं, महम्मदपुर के परड़िया मलिकाना गांव मे हुई मारपीट मे विनोद सोनी,रजानती देवी,नीतील कुमार,बृजकिशोर साह,सुमित कुमार,रोहित कुमार तथा राम बाबू साह घायल हों गए l सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l

 

शराब के नशे मे हंगामा कर रहे  व्‍यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार) :
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के डुमरिया गांव मे शराब के नशे मे हंगामा कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि डुमरिया गांव के अनिल सहनी शराब पीकर हंगामा कर रहा था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

यह भी पढ़े

सारण में 5.76 लाख बच्चों को दी जायेगी पोलियो की दो बूंद, घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी  किसान पाठशाला का करेंगें शुभारंभ

रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत

रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत

पूर्णिया में अपहरण, पॉक्सो मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:गया पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा, कई आपराधिक मामलों में था वांछित

14 दिसंबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम होगा फाइनल

रोहतास में 2 गुटों में गोलीबारी, 2 लोग घायल, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद 

कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!