सिधवलिया की खबरें : ट्रक ने बाइक में मारा टक्कर, सवार की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के महम्मदपुर स्थित राधा होटल के समीप एन एच 27 पर मोतिहारी से आ रही एक बाईक मे पीछे से ट्रक के धक्का मारने से बाईक सवार एक बृद्ध व्यक्ति की मौत हों गई तथा एक बाइक सवार बूरी तरह घायल हों गया ,जिनका इलाज महम्मदपुर स्थित एक निजी क्लिनिक मे चल रहा है l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l
बता दें कि बुधवार को महम्मदपुर थाने के हरपुर टेंगराही गांव के कृष्णबिहारी मिश्र ( 62 वर्ष ) और प्रदीप मिश्र अपनी बाईक से मोतिहारी से गोपालगंज जा रहे थे कि रास्ते मे ही महम्मदपुर के राधा होटल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक धक्का मार दिया, जिससे पीछे बैठे कृष्णबिहारी मिश्र की मौत मौक़े पर ही हों गई l
वहीं बाईक चला रहे प्रदीप मिश्र भी बूरी तरह घायल हों गए जिनका इलाज महम्मदपुर के एक निजी अस्पताल मे चल रहा है l सूचना पाकर पहुँची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l वहीं, बृद्ध कृष्णबिहारी यादव की मौत से भाई नरेंद्र मिश्र सहित अन्य स्वजन रो रो कर बेहाल हैँ l बता दें कि पुलिस ने धक्का मारकर भाग रहे ट्रक को सिधवलिया थाना के सुपौली पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया तथा जप्त कर थाने लाई l चालक और उप चालक फरार बताए जाते हैँ l
मारपीट में दो महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के जलालपुर खुर्द गांव मे आपसी विवाद मे हुई मारपीट के दौरान दो महिला घायल हों गईं l जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायलों मे जलालपुर खुर्द की कुमारी करीना राय और शारदा देवी हैँ l
यह भी पढ़े
यूपी की खबरें : सीएम योगी ने गारेखपुर में जनता दर्शन का किया आयोजन
मशरक की खबरें : जमीन फर्जीवाड़ा मामले में तीन लोग गिरफ्तार
लायंस क्लब ने गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण
शाहकुडं में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पलटी:5 पुलिसकर्मी घायल
25 साल से फरार हत्या का आरोपी बिहार से गिरफ्तार
06 वर्षीय नाबालिग बच्ची को लेकर भाग रहे संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
क्या पुलिस की छवि आज भी कठोरता, डर और दमन से जुड़ी हुई है?
यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए-पीएम मोदी


