सिसवन की खबरें :  शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

सिसवन की खबरें :  शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के  सिसवन प्रखंड के भिखपुर स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को बिहार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा से संबंधित लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बच्चों एवं उनके अभिभावक को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि तथा आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने तथा ध्यान लगाकर पढ़ने की बातें कहीं। उन्होंने बताया कि बच्चों के भविष्य के लिए निरंतर शिक्षा विभाग कार्यरत है। उनके उज्जवल भविष्य के लिए बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

 

फरार एक वारंटी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक मामले में फरार एक वारंटी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटि ग्यासपुर गांव निवासी ब्रजेश यादव है। इस संबंध में सिसवन थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।

 

 

प्रखंड समन्वय समिति की बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम की अध्यक्षता में किया गया। जहां जिले से मिले निर्देश के आलोक में बैठक के दौरान कल्याणकारी योजनाओं के साथ हो रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने कहा कि जो भी विकास कार्यों में समस्याएं थी, संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत करा दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यक्रमों/योजनाओं में आ रही समस्याओं के समुचित एवं ससमय निपटारा हेतु समन्वय प्रयास किया जाएगा।

 

सबकी योजना, सबका विकास के तहत ग्राम सभा का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में जहां सबकी योजना, सबका विकास के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया। यह कार्यक्रम उक्त पंचायत के मुखिया रंधा कुमार साह के अध्यक्षता में व पंचायत के पंचायत सचिव के उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर पंचायत की मुखिया ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है।

इसके तहत पंचायतों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के माध्यम से योजना का चयन किया जाना है। सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब जीपीडीपी के आधार पर ही दी जाएगी। इसमें 15 वीं वित्त से लेकर सात निश्चय योजनाएं भी शामिल है। इसके अलावा ग्रामसभा में वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही कृषि से संबंधित यंत्र, उर्वरक कृषि यंत्र व मिट्टी की गुणवत्ता कैसे सामान्य रहेगी व फसल की उपज कैसे अच्छी होगी सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से ग्रामसभा में लोगों को दी गई।

 

इफ्टा के द्वारा  जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के हसनपुरा में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिले से पहुंचे भारतीय जननाट्य संघ इफ्टा के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों को जागरूक किया गया। वही उक्त कार्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक व गायन के माध्यम से आम लोगों को भूकंप से सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक कला जत्था टीम के सदस्यों यथा राज बलम राम, चन्द्रमा यादव, परवीन कुमार, विनोद कुमार, प्रेम कुमार रामलोचन राम, सुगांती देवी, नन्हे सिंह ने बताया कि भूकंप एक आकस्मिक रूप से घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा है।

इसमें व्यापक स्तर पर संरचनात्मक, पर्यावरण व जानमाल की क्षति होती है। वही भूकंप से निपटने के प्रमुख उपायों में भूकंप रोधी भवन, अर्थक्वेक रिस्पांस, भूकंप के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के प्रति प्रशिक्षित होना व जागरूकता है। इतना ही नही कला जत्था टीम ने झुको, ढको और पकड़ो का मंत्र को हर लोगों को याद कर विषम परिस्थितियों में उपयोग करने पर बोल दिया। बताया कि बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को भूकंप के दौरान कैसे बचाव किया जाए इसके लिए जानकारी दी जा रही है।

 

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी गयी जानकारी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा स्थित एक विद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलने वाले विभिन्न योजनाओं के विषय में दी जानकारी।बताते चले की हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुरा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा चलने वाले विभिन्न योजनाओं के विषय में उनके द्वारा जानकारी दी गई। वहीं उन्होंने बताया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों को सरकार द्वारा चलने वाले कई योजनाओं के विषय में बताया जा रहा है जिससे छात्र एवं छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े

पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के तहत कठोर अनुशासन का कर रहे हैं,क्यों?

मनचलों की कारगुजारी से परेशान छात्रा ने दर्ज करायी प्राथमिकी  

ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को मिला न्योता,क्यों?

  मशरक की खबरें :  सुंदर गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

कोचिंग में 16 साल से कम उम्र के बच्चों का नहीं होगा एडमिशन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!