मशरक की खबरें :  सुंदर गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

मशरक की खबरें :  सुंदर गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के चांद कुदरिया पंचायत के सुंदर गांव में हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद 4 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महा यज्ञ की भव्य शुभारंभ कलशयात्रा से की गयी। कलशयात्रा मंदिर परिसर से आचार्य वीरेंद्र पांडेय,हरे राम तिवारी, लक्ष्मण तिवारी की मौजूदगी में यजमान बीडीसी प्रतिनिधि राजेश यादव, धर्म पत्नी रीना देवी, जटाधारी राय, सुरेंद्र राय, अरूण सिंह की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के बीच भव्य कलशयात्रा निकाली गई जो गांव का भ्रमण करते हुए घोघाड़ी नदी के पवित्र घाट पर पहुंची जहां पूजा-अर्चना के बाद कलश में पवित्र जल भरा गया।

मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि राजेश राय ने बताया कि मंदिर पहले का हैं जिसका जीर्णोद्धार किया गया और मंदिर परिसर में राम जानकी और महावीर जी की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया जो लगातार 4 दिनों तक चलेगा और 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन भव्य आयोजन से समाप्त होगा। मौके पर जितेन्द्र सिंह,अजय सिंह,विजय सिंह, चंदन सिंह,मोगल राय, किशोरी शर्मा, हरेंद्र राय समेत कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

 

दुमदुमा शिव मंदिर में कलश यात्रा से दो दिवसीय अखंड अष्टयाम महा यज्ञ का शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक के दुमदुमा शिवमंदिर में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम यज्ञ भव्य कलशयात्रा से शुरू हुई। ग्रामीण अरुण सिंह की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय अखंड अष्टयाम यज्ञ की शुरुआत दुमदुमा शिव मंदिर से भव्य कलशयात्रा से निकाल की गयी। कलश यात्रा में आचार्य साहेब बाबा,ललन पाण्डेय, रामेश्वर पाण्डेय, प्रशांत ओझा मंदिर के पुजारी उमेश गिरी ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामेश्वर सिंह के पुत्र यजमान अरुण सिंह और धर्म पत्नी सबिता कुमारी की मौजूदगी में मंत्रोच्चार से भव्य कलशयात्रा की शुरुआत कराई जो शिवमंदिर का भ्रमण करते हुए मंत्रोच्चार के बीच राम नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पंडितों द्वारा वेद मंत्र के उच्चारण व कीर्तन मंडली द्वारा हरे राम हरे कृष्ण के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना हुआ हैं।यज्ञ के सफल आयोजन में कई श्रद्धालु सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

 

श्री राम जानकी मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक प्रखड क्षेत्र अंतर्गत गंगौली पंचायत के श्री राम जानकी गढ़ मंदिर से श्री राम भक्तों का काफिला अयोध्या से आये हुए पूजित अक्षत को लेकर हर घर जाकर वितरण को लेकर निकला। इस काफिला का नेतृत्व भाजपा जिला किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह, पूर्व मुखिया मुसाफिर सिंह, भाजपा नेता सुरेश सिंह, नरेंद्र सिंह, युवा नेता मनु सिंह करते दिखे। सभी श्रीराम भक्तों के द्वारा जय श्री राम का उद्घघोष किया जा रहा था ।

इस संदर्भ में भाजपा जिला किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को होना सुनिश्चित है। यह महोत्सव अपने देश सहित विदेशों में भी आस्था के साथ मनाया जा रहा है। 22 जनवरी को मशरक प्रखंड अंतर्गत ग्राम गंगौली गढ़ अवस्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में अयोध्या में हो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का प्राण प्रतिष्ठा का सीधा लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा एवं मंदिर में भव्य श्रीराम महोत्सव मनाया जायेगा। पूजित अक्षत वितरण करते वक्त मुख्य रूप से विपिन बिहारी सिंह,कवलपती सिंह, विवेक कुमार सिंह,सनोज सिंह, अमित गिरी, संजीत ठाकुर, वकील सिंह, विशंभर सिंह, राजू कुमार, साहिल कुमार,अभय कुमार,रोहण कुमार,मनु कुमार, प्रिंस कुमार सहित कई गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

 

3 शराब धंधेबाज 240 स्प्रिट के साथ गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन रोड से थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 240 लीटर स्प्रिट के साथ 3 शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गयी जिसमें स्टेशन रोड से राजेश कुमार पिता देवदत प्रसाद गांव पचखंडा, शीलानाथ प्रसाद पिता स्व केदार प्रसाद गांव स्टेशन रोड, अनिल कुमार पिता भिखारी महंतों गांव पूरब टोला निवासी को 240 लीटर स्प्रिट और 1480 रूपए नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को मिला न्योता,क्यों?

सहरसा में गैस वेंडर से अपराधियों ने लूटे 32 हजार, गोली मारकर किया जख्मी

19 जनवरी महाराणा प्रताप के बलिदान दिवस पर विशेष

अररिया में साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान जब्त

भोजपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा, दारोगा के भाई के सिर में गोली मारकर  हत्या

कार से जा रहा था BSF जवान, पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उड़े होश; बिहार से भी है कनेक्शन

राम शब्द सत्य, शौर्य, दया, तप और त्याग का वाचक है,कैसे?

बहु की हत्या मामले में चार साल से फरार चल रही सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!