युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक- ई प्रमोद कुमार मल्ल”
युवा खेल प्रशिक्षक अनुभव श्रीवास्तव को सतीश चंद्र मुखर्जी सम्मान से नवाजा गया
भारत गौरव देश रत्न राजेंद्र मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत गौरव देशरत्न राजेंद्र मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षक अनुभव श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित “सतीश चंद्र मुखर्जी सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, युवा प्रतिभाओं को निखारने, अनुशासन, समर्पण तथा राष्ट्रीय चेतना के विकास हेतु किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया। श्री श्रीवास्तव ने वर्षों से जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ समाज में खेल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित किया है।
फाउंडेशन के महासचिव ई प्रमोद कुमार मल्ल ने इस अवसर पर कहा, “सतीश चंद्र मुखर्जी सम्मान उन व्यक्तियों को समर्पित है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में शिक्षा, खेल या समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। अनुभव श्रीवास्तव ऐसे ही समर्पित और प्रेरणास्पद व्यक्तित्व हैं, जिनकी कार्यशैली और प्रतिबद्धता युवाओं के लिए अनुकरणीय है।”
प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि सम्मानित करने का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को पहचान देना है जो बिना प्रचार के देश और समाज के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
प्रमोद कुमार मल्ल ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ऐसे कर्मयोगियों को प्रोत्साहित करें और राष्ट्र निर्माण की इस यात्रा में सहभागी बनें।
यह भी पढ़े
चुनाव आयोग को सूची का पुनरीक्षण करने का संवैधानिक अधिकार है- सुप्रीम कोर्ट
बाराबंकी में राज्यपाल ने वृहद वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” का किया शुभारंभ
सिसवन की खबरें : महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया
पीएम मोदी को अब तक मिल चुके 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड
पीएम मोदी को अब तक मिल चुके 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड