मधेपुरा के कुख्यात को एसटीएफ ने नेपाल की सीमा से गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधेपुरा के कुख्यात को एसटीएफ ने नेपाल की सीमा से गिरफ्तार कर भेजा जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

मधेपुरा जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल एक कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने नेपाल सीमा के समीप गिरफ्तार किया। अपराधी अमित कुमार राय पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर वार्ड-10 का रहने वाला है। वह हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने संबंधित लगभग 2 दर्जन मामलों में फरार चल रहा था। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी अमित कुमार राय मधेपुरा के अलावे पूर्णिया एवं कटिहार जिला में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

इसके भय से उदाकिशनगंज अनुमंडल के साथ-साथ सीमावर्ती जिला के लोगों में डर बना रहता था। इसकी तलाश मधेपुरा पुलिस एवं एसटीएफ को काफी दिनों से थी। एसटीएफ की टीम द्वारा कुख्यात अपराधी अमित कुमार राय को नेपाल सीमा के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुरैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई अर्जुन ओझा एवं सशस्त्र बल के सहयोग से मुजफ्फरपुर से एसटीएफ की टीम से अपने कब्जे में लेकर पुरैनी थाना लाया गया। पूछताछ करने पर अरार ओपी क्षेत्र में हाल में ही फाइनेंसकर्मी से घटित लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की।

उन्होंने बताया वह अपने सहयोगी बभनगामा निवासी राजेश कुमार उर्फ ललटू एवं तुलसीबाड़ी निवासी प्रभाकर कुमार और दो-तीन युवक के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार राय की निशानदेही पर पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर वार्ड-10 स्थित उनके घर के बेडरूम में पूर्व से छुपा कर रखे गए एक कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस तथा ईंट से छुपा कर रखे गए अल्युमिनियम पेपर में कुल 4.02 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!