सिसवन के भीखपुर में निकला 85 फीट के ताजिया जुलूस 

सिसवन के भीखपुर में निकला 85 फीट के ताजिया जुलूस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के भीखपुर में शनिवार को मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाली गई.इस मौके पर तासे-बाजे के साथ निकाले गये जुलूस में या हुसैन-या हुसैन की आवाजें बुलंद करते, मातम करते हुए जुलूस करबला पहुंचा .हाथों में लाठी-डंडे के अलावा अलम व सिप्पर लिये श्रद्धालु निर्धारित स्थल पर पहुंचे.वहीं हिन्दू-मुस्लिम मिलकर सदभावना की मिसाल पेश करते हुए पारंपरिक करतब दिखाये.

भीखपुर गांव निकाले गए ताजिये जुलूस में कौमी एकता की अदभूत मिसाल देखने को मिली.अंजुमन ए अब्बासिया व अंजुमन ए रिजबिया के नेतृत्व में निकाले गये 85 फीट के ताजिया जुलूस में करीब बीस हजार श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. जुलूस में मुस्लिम श्रद्धालुओं के साथ साथ बड़ी संख्या में हिन्दू श्रद्धालु भी काले कपड़े पहने हुए थे.इसके पूर्व श्रद्धालु अलम के साथ मातम करते हुए इमामबाड़ा पहुंचे व पड़ोसी गांव सहचानी व महानगर के ताजिये के आने पर दोनों बड़े ताजिये का मिलन कराया गया व सूर्यास्त के पूर्व करबला में ताजियों का पहलाम किया गया.

जुलूसों के दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने परंपरागत हथियारों के साथ युद्ध-कला कौशल को प्रस्तुत किया. जो इस जुलूस में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने को लेकर स्थानीय सीओ सतीश कुमार, बीडीओ सुरज सिंह,थानाध्यक्ष कैप्टेन शाहनवाज, पीआरएस रमनगोप के साथ साथ पुलीस बल चौकस दिखा.

यह भी पढ़े

सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र स्टार अवार्ड से हुए सम्मानित 

सत्येन्द्र कुमार बीनू का लखनऊ में हुआ सम्मान

मुहर्रम जुलूस में दिखा नाग तेजस मिसाइल ने बढ़ाई शान,युवक देश भक्ति की रंग में रंगे दिखे 

 महिला कर्मी के साथ सीएसपी संचालक ने किया छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!