तपर्ण ः  मृदुभाषी एवं गरीबों के प्रति दयावान थे डॉ के के सिंह

तपर्ण ः  मृदुभाषी एवं गरीबों के प्रति दयावान थे डॉ के के सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)

मेरे स्वर्गीय डॉ. के.के.सिंह (कवींद्र कुमार सिंह)मृदुभाषी एवं गरीबों के प्रति दयावान थे।उन्होंने बचपन से गरीबो एवं असहायों की मुफ्त सेवा एवं दया में ही लगा दिया।वे बीए एमएस कोलकत्ता से करके महम्मदपुर मोड़ पर एक क्लिनिक खोला। उनकी सेवा एवं दया से लोग काफी प्रभावित हुए। इतना तक जिस मरीज का कोई सहारा नही था, उन्होंने मुफ्त इलाज कर दावाईयाँ भी बाँटी। वे ईमानदार के साथ साथ मिलनसार भी थे। हमेशा सेवाभाव से लोगों से मिलना-जुलना उनकी नियति बन गयी थी। वे हमेशा ईमानदारीपूर्वक लोगों से व्यवहार एवं सेवा का भाव रखते थे।वे हमेशा परिवार के सदस्यों को शिक्षा देते थे कि लोग डॉक्टर को भगवान समझते हैं, इसलिए हमेशा उनके कथन के अनुसार हमे ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। उसी का परिणाम है कि उनकी मृत्यु के समय मैं अभी विद्यार्थी था, उज़के बाद डॉक्टर बनकर उनके पदचिन्हों पर चलते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर रहा हूँ। उन्ही का आशीर्वाद है कि मेरा दूसरा एवं तीसरा भाई भी यथा, मेडिकल एवं एमबीबीएस में अध्ययनरत है। मैं हमेशा उनकी ईमानदारी ,सेवाभाव,दया और लोगो के प्रति लगाव याद रखता हूँ।-

डॉ. राहुल कुमार सिंह । पुत्र

यह  भी पढ़े

मांगलिक कार्यक्रम में अब ओपेन स्‍पेस में 100 लोगों की पाबंदी खत्‍म, सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करनी होगी

आईसीडीएस की राज्य स्तरीय पोषण की टीम ने किया केंद्र का निरीक्षण

कोविड वैक्सीनेशन महा- अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें: डीएम

देश में कोरोना से बड़ी राहत,नीचे पहुंचे नए मामले.

Leave a Reply

error: Content is protected !!