गैस कांड पर तेलुगु फिल्म की भोपाल में शूटिंग हुई,क्यों?

गैस कांड पर तेलुगु फिल्म की भोपाल में शूटिंग हुई,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला फिर से चल पड़ा है। अभी चार फिल्मों की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर चल रही है। इनमें भोपाल की तीन दिसंबर, 1984 की भीषण गैस त्रासदी पर आधारित तेलुगू फिल्म थाप्पिनचुकोलेर की शूटिंग प्रमुख है, जो पुराने शहर के बाद मंडीदीप में चल रही है। इसमें एक आतंकी गैस कांड को वारदात के रूप में दोहराना चाहता है।

‘थाप्पिनचुकोलेर’ का मतलब है कोई नहीं बच सकता। यह थ्रिलर फिल्म एक विदेशी आतंकी पर आधारित है, जो भोपाल गैस कांड हादसे का कारण बनी जहरीली गैस का इस्तेमाल कर बड़ी संख्या में लोगों को मारने का षड्यंत्र रचता है। इसके लिए वह भेष बदलकर विदेश से भोपाल आता है, लेकिन इसकी भनक देश की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ को लग जाती है। गैस कांड की बरसी के कुछ दिन पूर्व भोपाल पहुंचे आतंकी समेत 14 लोगों को ‘रॉ’ के अधिकारी क्वारंटाइन कर लेते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि इन 14 लोगों में से आतंकी कौन है।

साजिशकर्ता का पता लगाने के लिए ‘रॉ’ एजेंट इन सभी की गतिविधियों पर नजर रखने लगते हैं। गैस कांड की बरसी तीन दिसंबर को जब यूनियन कार्बाइड कारखाने के पास बड़ी संख्या में लोग गैसकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि देने जमा होते हैं, तभी वह ड्रोन की मदद से उस टंकी का ढक्कन खोलने की साजिश करता है, जिसमें जहरीली गैस भरी हुई है। हालांकि ‘रॉ’ और स्थानीय पुलिस आतंकी के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देती है। दरअसल, आतंकी का इरादा प्रकृति और ढांचागत विकास को नुकसान पहुंचाए बिना सिर्फ इंसानों को मारकर नाम कमाना था। इसलिए वह गैसरूपी मारक हथियार को चुनता है।

फिल्म में यूनियन कार्बाइड कारखाना, वीआइपी रोड, केरवा डैम को दिखाया गया है। इसमें गैस कांड के समय का भोपाल और 37 साल बाद के विकसित व खूबसूरत भोपाल का चित्रण है। फिल्म में कुछ गैस पीड़ितों को भी दिखाया गया है। कोरोना काल से पूर्व कुछ शूटिंग भोपाल और तामिया में हुई थी। इसके बाद गत 11 जुलाई से भोपाल में शूटिंग शुरू हुई, जो अब अंतिम चरण में है। फिल्म का कुछ हिस्सा हैदराबाद में भी फिल्माया गया है। फिल्म अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्रदर्शित होगी।

भोपाल का कोई जवाब नहीं

फिल्म के निर्देशक रद्रपटला वेणुगोपाल तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता भी हैं। आरवीजी मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में आदर्श, अकेल्ला और ट्विंकल अग्रवाल जैसे दक्षिण के बड़े कलाकार हैं। तामिया में सिर्फ एक गाना शूट हुआ है। वेणुगोपाल ने बताया कि भोपाल शहर और यहां हुए गैस कांड के प्रति मेरी दिलचस्पी थी। इस फिल्म को बनाने का मकसद लोगों को ऐसे खतरों के प्रति आगाह करना है। हम लापरवाह रहे तो ऐसी घटनाएं फिर हो सकती हैं। फिल्म निर्माण के हिसाब से मध्य प्रदेश और खासतौर से भोपाल का कोई जवाब नहीं है। मैं मध्य प्रदेश पर्यटन के आमंत्रण पर पहली बार शूटिंग के लिए यहां आया था, लेकिन यहां से प्रभावित होकर दो और फिल्में यहां शूट करने की अनुमति ली है।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!