अंचलकार्यालय में किन्नरों ने किया हंगामा.

अंचलकार्यालय में किन्नरों ने किया हंगामा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पांच लोगों को क्राफ्ट की ट्रेनिंग देने की शर्त पर कोर्ट ने चोरी के आरोपी को दी जमानत.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

किन्नरों ने गोपालगंज के मांझा अंचलकार्यालय में जमकर हंगामा किया. दरअसल, शुक्रवार की सुबह से ही किन्नरों की जमान अंचलकार्यालय पहुंच गई थी. ऑफिस के खुलते ही ये लोग अपने साथी के मुआवजा की मांग करने लगे. प्रधान लिपिक ने उन्हें जैसे ही कहा थोड़ा समय लगेगा, इसपर ये सभी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

किन्नरों का कहना था कि 2 सप्ताह पूर्व NH27 के महमादपुर थाना के डुमरिया पूल के समीप एक किन्नर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. घटना के बाद जब हम लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था तब प्रसाशनिक अधिकारियों ने सरकार द्वारा आपदा विभाग से दिए जाने वाले 4 लाख की राशि देने की घोषणा पर किन्नरों ने अपना हंगामा बंद किया था.

लेकिन, आज तक मुआवजा राशि नहीं मिलने पर किन्नरों ने मांझा अंचलकार्यालय में पहुंचकर फिर से जमकर हंगामा किया. इस दौरान इनकी प्रधान लिपिक से तीखी बहस भी हो गई. बाद में वरीय अधिकारियों ने जब फोन पर बात कर सभी बिन्दुओं की चर्चा कर समझया तब जाकर हंगामा कर रहे किन्नर शांत हुए.

बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर कोर्ट का एक आदेश सुर्खियों में है. दरअसल, चोरी मामले के अभियुक्त मो. शबीर को पांच बेरोजगार मुस्लिम युवक को जड़ी का काम सिखाने की शर्त पर एडीजे झंझारपुर अविनाश कुमार प्रथम ने जमानत दी है. न्यायालय ने यह आदेश मो. शबीर द्वारा दायर नियमित जमानत आवेदन की सुनवाई के बाद आदेश दिया.

मिली जानकारी के अनुसार भैंस चोरी मामले को लेकर जगदीश सदाय द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले में अभियुक्त 22 जून 21 से जेल में है. हालांकि न्यायालय में आवेदक द्वारा समझौता कर लिया गया था. लेकिन न्यायालय को अभियुक्त के बारे में क्राफ्टमैन होने कि जानकारी मिली. न्यायालय ने उसे जमानत के साथ अपने समुदाय के पांच बेरोजगार को कपड़े में जड़ी का काम तीन महीने के अंदर सिखाने का आदेश दिया है.

इधर, एक अन्य मामले की सुनवाई करते हुए झंझारपुर कोर्ट के एडीजे अविनाश कुमार ने मधुबनी के एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी को सशरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के रहिटोल के आवेदक द्वारा अपनी नबालिग पौत्री कि शादी के लिए अपहरण करने को लेकर संजय कुमार यादव पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में अभियुक्त पिछले 19 जून से न्यायिक हिरासत में है.

अभियुक्त द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन दाखिल किया था. जमानत आवेदन के सुनवाई के दौरान प्राथमिकी में बाल विवाह अधिनियम की धारा नहीं लगाये जाने पर न्यायालय ने आपत्ति करते हुए न्यायालय ने जमानत आवेदन कि अगली सुनवाई की तारीख 24 सितंबर को पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, एसएचओ, अनुसंधानकर्ता एवं सदर अस्पताल मधुबनी के मेडिकल ऑफिसर को सदेह उपस्थित होने का आदेश जारी किया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!