हथुआ में पलायित लाभुकों के घर विभाग ने चश्पाया अंतिम नोटिस

हथुआ में पलायित लाभुकों के घर विभाग ने चश्पाया अंतिम नोटिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* 30 नवंबर तक दिया मुहुल्लत

* आवेदन नहीं करने पर समाप्त होगा आवास की दावेदारी

हथुआ(गोपालगंज): प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल लाभुकों को अब आवास की दावेदारी करने का अंतिम मौका 30 नवंबर तक है। यदि निर्धारित तिथि के भीतर आवास के लिए सम्बन्धित कागजात नहीं जमा किया तो दावेदारी समाप्त हो जाएगी। इसके लिए विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बीड़ीओ राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आवास पर्वेक्षक अमित श्रीवास्तव और ग्रामीण आवास सहायक ने सम्बन्धित लाभुकों के दरवाजे पर अंतिम नोटिस को चश्पा कर दिया है। स्थानीय प्रखंड के 18 पंचायतों में महज छह लाभुक है। जिनको 2016-17 से आवास लेने की प्रतीक्षा की जा रही है। ऐसे लाभुकों में हथुआ पंचायत के योगेन्द्र ठाकुर, रतंचक पंचायत के विजय सिंह, प्रभु प्रसाद, मछागर लक्षिराम पंचायत के झुन्ना प्रसाद, मछागर जगदीश के जलालुद्दीन मियां और चैनपुर पंचायत के ओम प्रकाश प्रसाद आदि शामिल है। जिनको आवेदन करके आवास प्राप्त करने के लिए विभाग पिछले पांच सालों से इंतजार कर रहा है। बीडीओ ने बताया कि ये सभी लाभुक घर से बाहर रहते है। जिनका नाम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में है। निर्धारित तिथि तक आवेदन यदि नहीं करते है तो सूची से इनके नाम का विलोपन कर दिया जाएगा। विलोपन के बाद इनका कोई भी दलील नहीं सुनी जाएगी। इधर आवास पर्वेक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शेष छह नाम ही शेष बचे है। जिनको बार बार ग्रामीण आवास सहायकों द्वारा घर पर जाने पर नहीं मिलते। इसको लेकर सभी लाभुकों के दरवाजे पर पड़ोसियों के साथ नोटिस चश्पा किया गया है। विभाग द्वारा शेष बचे लाभुकों को आवास देने का दबाव बना रहा है और ये लोग बाहर है। कई बार एस एम एस से सूचना दी गई। लेकिन ये लोग नहीं आए। यदि 30 नवंबर 2021 तक कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर सभी सम्बन्धित प्रमाण पत्र नहीं देने पर इनका नाम विलोपन के लिए विभाग को भेज दी जाएगी। विलोपन के बाद किसी भी कीमत पर आवास चयनित वर्ष में नहीं मिल सकेगा। इसके लिए कई बार आम सभा में भी जनप्रतिनिधियों से बोला गया है। सूचना नहीं मिलने पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!